• October 24, 2017

पूर्व विधायक सम्मान समारोह —सदन में होने वाली बहस का असर व्यक्तिगत रिश्तों पर नहीं पड़ना चाहिए – मुख्यमंत्री

पूर्व विधायक सम्मान समारोह  —सदन में होने वाली बहस का असर व्यक्तिगत रिश्तों पर नहीं पड़ना चाहिए – मुख्यमंत्री

जयपुर———मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. श्री भैरोसिंह शेखावत को उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा कि मैं आज यहां तक पहुुंची हूं तो उसमें स्व. भैरोसिंह जी के मार्गदर्शन का अहम योगदान है। वे जो सुझाव देते थे, उनमें दूरदृष्टि होती थी, जिसके दूरगामी परिणाम होते थे। स्व. भैरोसिंह जी कहते थे कि राजनीति लम्बा खेल है जिसमें सोच-समझकर कदम उठाने और फैसले लेने की जरूरत होती है।1

श्रीमती राजे सोमवार को यहां रवीन्द्र मंच सभागार में स्व. सुन्दर सिंह भण्डारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. श्री भैरासिंह शेखावत की जयंती पर आयोजित वरिष्ठ विधायक सम्मान समारोह को संबोधित कर रही थीं। समारोह में मुख्यमंत्री सहित नौ वरिष्ठ विधायकों को सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. भैरोसिंह जी ने जब मुझे झालावाड़ संसदीय क्षेत्र की जिम्मेदारी दी तब झालावाड़ मेरे लिए एकदम नया क्षेत्र था। तब मैंने नहीं सोचा था कि यहां तक पहुंचने का मौका मिलेगा। आज मुझे मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार प्रदेश की सेवा करने का मौका मिला है और प्रदेश के हर गांव को जानने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं स्व. श्री भैरोसिंह जी को धन्यवाद देती हूं। आज मैं जो कुछ भी हूं उनके बिना संभव नहीं हो सकता था।

श्रीमती राजे ने स्व. श्री सुन्दर सिंह जी भण्डारी को भी याद किया और कहा कि उनसे भी बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। स्व. सुन्दर सिंह भण्डारी चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से जो अच्छे कार्य हो रहे हैं, उसके लिए उन्होंने ट्रस्ट के अध्यक्ष और गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रस्ट की ओर से अलग-अलग राजनीतिक दलों से जुड़े वरिष्ठ विधायकों का पिछले कुछ सालों से जो सम्मान किया जा रहा है वह एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि सदन के भीतर पक्ष-विपक्ष में कई मुद्दों को लेकर स्वस्थ बहस होती है। इसका असर व्यक्तिगत रिश्तों पर नहीं पड़ना चाहिए। श्रीमती राजे ने सम्मानित हुए सभी वरिष्ठ विधायकों को बधाई दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल ने कहा कि संसद के दोनों सदनों और विधानसभाओं में आजकल सत्र हंगामे की भेंट चढ़ जाते हैं। इससे जनहित के मुद्दों पर सार्थक बहस नहीं हो पाती। ऎसा प्रयास होना चाहिए कि अच्छे माहौल में जन समस्याओं पर चर्चा हो और सदन की कार्यवाही हंगामे की भेंट ना चढ़े। श्री मेघवाल ने इस अवसर पर पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. श्री भैरोसिंह शेखावत को याद किया और कहा कि मेरे राजनीतिक सफर का श्रेय स्व. श्री शेखावत को जाता है। उनसे हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा और मार्गदर्शन मिला।

गृहमंत्री एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि स्व. सुन्दर सिंह भण्डारी चैरिटेबल ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य गरीब, पिछड़े एवं आदिवासी क्षेत्र के ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है। ट्रस्ट द्वारा जनहित के कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। वरिष्ठ विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम पिछले 7 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सम्मानित हुए सांसदों-विधायकों को बधाई दी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे, पूर्व मंत्री डॉ. नाथूसिंह गुर्जर, पर्यटन राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर दीपा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री महादेव सिंह खण्डेला, पूर्व मंत्री श्री दिग्विजय सिंह, पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्री भंवरलाल शर्मा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, पूर्व मंत्री श्री भंवरलाल शर्मा (सरदारशहर), चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रार्थना सभा में भाग लिया

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. श्री भैरोसिंह शेखावत की जयंती के अवसर पर उनके समाधि स्थल पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रीमती राजे सोमवार शाम विद्याधर नगर स्थित समाधि स्थल पर प्रार्थना सभा में पहुंचीं। उन्होंने स्व. शेखावत की समाधि पर पुष्प भी अर्पित किये। इस दौरान राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित कई विधायक, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply