- August 18, 2015
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास : असम की दो दिवसीय यात्रा पर
डॉ. जितेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री को केन्द्रीय सहायता और मदद के संबंध में अभी हाल में लिए गए अनेक निर्णयों के बारे में जानकारी दी और असम के लिए 27 करोड़ रुपए से भी अधिक की वित्तीय सहायता दिए जाने का उल्लेख किया। असम से संबंध में मोदी सरकार द्वारा की गई दो नई पहलों के बारे में बताते हुए उन्होंने एक दूरदर्शन चैनल “अरुण प्रभा” तथा असम और उसके पड़ोसी राज्यों को कवर करने के लिए 18 नए एफएम रेडियो चैनलों की स्थापना की घोषणा का भी जिक्र किया। पूर्वोत्तर में एक नोडल गन्तव्य के रूप में गुवाहाटी के बढ़ते महत्व के बारे में गुवाहाटी हवाई अड्डे के उन्नयन के लिए केन्द्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र और उसके बाहर जुड़ाव के लिए गुवाहाटी हवाई अड्डे से अधिक उड़ानें शुरू की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि संतोषजनक बात यह है कि गुवाहाटी पहले ही देश के कलकता, बंगलुरू और जयपुर सहित देश के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। भविष्य में इस नेटवर्क का और विस्तार होगा।
केन्द्र सरकार वर्तमान सड़कों को चार लेन और दो लेन चौड़ा करके सड़क नेटवर्क का सुधार करने में मदद करने के साथ-साथ नई सड़कों के निर्माण में भी मदद करेगी। डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि भविष्य में ब्रह्मपुत्र नदी में जलमार्ग परिवहन सुविधा बढ़ाने की भी योजना है। राष्ट्रीय जलमार्ग नं. 2 पहले ही विद्यमान है और विचाराधीन योजना के अधीन पूरे देश में 101 नए जलमार्गों की शुरूआत करने की योजना है। जिसमें से 16 जलमार्ग पूर्वोत्तर के लिए होंगे और इन 16 में से 13 जलमार्ग केवल असम के लिए होंगे।
असम के मुख्यमंत्री ने डॉ. जितेन्द्र सिंह से यह अनुरोध किया कि वे केन्द्र सरकार से असम राज्य का वार्षिक बजट निधि आवंटन बढ़ाने के लिए कहें। श्री गोगोई ने कुछ लंबित परियोजनाओं के काम में तेजी लाए जाने का भी अनुरोध किया। इसके जवाब में डॉ. जितेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि डब्ल्यूएपीसीओएस नामक सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम को तकनीकी सहायता प्रदान करने तथा 50 करोड़ तक की गैर-कालातीत केन्द्रीय पूल संसाधन की परियोजनाएं (एनएलसीपीआर) की विस्तृत परियोजना रिपोर्टों (डीपीआर) की जांच करने के काम में लगाया गया है। उन्होंने दिल्ली स्थित राज्य के आवासीय आयुक्त के कार्यालय की व्यक्तिगत अनुवर्ती कार्रवाई द्वारा कार्यों में होने वाली देरियों को दूर करने में सहायता लेने का भी सुझाव दिया। उन्होंने यह भी बताया कि गुवाहाटी में बहुमंजिल कार पार्किंग परियोजना जल्द ही पूरी हो जाएगी।