पुलिस मुठभेड़ में लूटी कार बरामद

पुलिस मुठभेड़ में लूटी कार बरामद

फिरोजाबाद (विकासपालिवाल)- वाहन लुटरों द्वारा सिंचाई विभाग से अवकाश प्राप्त एक व्यक्ति की हाथरस और सिकदंराराऊ के मध्य लूटी कार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बरामद करने के साथ ही दो वाहन लुटेरों को तंमचेां सहित गिरफतार करने के साथ ही लूटी हुई कार बरामद करने के साथ ही बदमाशों की कार को पकड़ लिया है। मुठभेड़ के दौरान तीन लुटेरे भागने में सफल हो गये।DCIM100MEDIA

सोहनवीर सिंह पुत्र हरीराम निवासी दिल्ली अपनी हुंडई वर्ना कार नंबर डीएल-12 सीई 1401, जिसमें जीपीआरएस सिस्टम लगा था से कासगंज अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। वे कार में अकेले ही थे। हाथरस और सिकदंराराऊ के मध्य आज सोमवार को सुबह साढ़े 9 बजे लुटरों ने अपनी जायलो कार नंबर यूपी 83 क्यू 0656 को सोहनवीर की कार के आगे लगाकर रोक लिया। जायलासे से उतरे चार बदमाशों ने सोहनवीर के साथ मारपीट करते हुए उनका मोबाइल व पर्स जिसमें दस हजार रूपये थे के साथ ही उनकी कार लूट ली।

कार में उनकी अटैची भी रखी थी। लूट के बाद सोहनवीर ने थाना हसायन पहुंचकर घटना की जानकारी दी और  अपनी कार में जीपीआरएस सिस्टम लगा होने की बात बताई। इस पर थाना हसायन के थानाध्यक्ष सुभाषचंद्र पाण्डेय को लूटी कार की लोकेशन मिल गई जिसे बदमाश मैनपुरी की ओर भगा ले जा रहे थे। इस पर सभी थानों को अवगत कराया गया।

शिकोहाबाद थाना को जैसे ही एसपी ने लूटी कार को पकडने के निर्देश दिये। प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव मय फोर्स के मैनपुरी रोड पर पहुंचे उन्होंने देखा कि ग्राम बूढ़ा भरथरा मार्ग की ओर  लूटी गई कार व जायलो गाड़ी गई है। इस पर पुलिस ने पीछा किया। पुलिस को आता देखकर लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने भी फायरिंग कर दो लुटेरों संतोष पुत्र रामब्रेश निवासी सिकदंरपुर, थाना एका व जितेंद्र यादव पुत्र रामप्रकाश निवासी सराय शेख थाना सिरसागंज को गिरफतार कर उनके कब्जे से तंमचे व कारतूस बरामद करने के साथ ही लूटी कार व लुटेरों की जायलो कार बरामद कर ली। लुटेरों के तीन साथी इस दौरान भाग जाने में सफल हो गये। पेड़े गये लुटेरों ने भागे साथियों के नाम पुलिस को बताये हैं।

क्रीड़ा प्रतियोगिता – कल्पना व  प्रवीन रहे अव्वल
फिरोजाबाद। नारायण महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत आज दूसरे दिन खिलाडियों ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

छात्र वर्ग की प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ में बीए तृतीय वर्ष के प्रवीन प्रथम,अतुल द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में प्रवीन कुमार प्रथम, सत्यभान द्वितीय रहे वहीं 1500 मीटर दौड़ में भी प्रवीन कुमार अपना दबदबा कायम रखते हुए प्रथम स्थान पर रहे, द्वितीय स्थान पर राहुल रहे।  5000 मीटर दौड़ में विकास प्रथम व राहुल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गोला फँंक प्रतियोगिता में देवेंद्र सिंह प्रथम, डिस्कस थ्रो में हीरालाल मंडी प्रथम, जेवलन थ्रो में संदीप कुमार प्रथम रहे। वहीं छात्रा वर्ग में 200 मीटर व जेवलिन थ्रो में कल्पना ने प्रथम रहकर बाजी मारी। वहीं गोला फैंक में अभिलाषा प्रथम व कल्पना यादव द्वितीय रहीं।

इस अवसर पर डा. महेश आलोक, डा. पीके जादौन, क्रीड़ा प्रभारी डा. एसके भारद्वाज,बीडीएस गौतम, डा.जेके अवस्थी, डा. अनुपमा चतुर्वेदी,डा. मनोज यादव, अरविंद कुमार,डा.बीएन त्रिपाठी आदि मौजूद थे।

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply