• March 18, 2019

पुलिस थानों में ‘फ्री रजिस्ट्रेशन’ होना चाहिए —कभी भी डिकॉय ऑपरेशन—–डीजी कपिल गर्ग

पुलिस थानों में ‘फ्री रजिस्ट्रेशन’ होना चाहिए  —कभी भी डिकॉय ऑपरेशन—–डीजी कपिल गर्ग

बीकानेर—–डीजी कपिल गर्ग ने पीएमडीएस के सभागार में रेंज के चारों जिलों के पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेकर कहा कि पुलिस थानों में ‘फ्री रजिस्ट्रेशन’ होना चाहिए।

डीजी गर्ग ने मीटिंग में कहा कि पुलिस थानों में आने वाले पीड़ित की एफआईआर दर्ज करने में किसी तरह का टालमटोल नहीं होना चाहिए। एफआईआर दर्ज कर जांच करें और नतीजा दें। पिछले सालों की तुलना में एफआईआर की संख्या बढ़ती है तो इसकी परवाह करने की जरूरत नहीं है।

थाने में आने वाले पीड़ित को संतुष्टि मिलनी चाहिए।

डीजी गर्ग ने पीएचक्यू की ओर से बीट सिस्टम, टॉप टेन क्रिमिनल, रात्रिगश्त, डिकॉय ऑपरेशन, राजीनामा सहित अन्य आदेशों की पालना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने पुलिस थानों के एसएचओ से इससे संबंधित रिकॉर्ड मंगवाया और चैक कर कमियां बताईं।

उन्होंने पीएचक्यू से जारी आदेशों की पालना के लिए सख्त निर्देश दिए।

डीजी ने बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में अपराध और कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

डीजी ने सभी एसएचओ से कहा कि जो निर्देश दिए हैं वे 15 दिन में इंपलिमेंट होने चाहिए। इसके बाद कभी भी डिकॉय ऑपरेशन करवा सकता हूं।

मीटिंग में रेंज के आईजी, चारों एसपी, बीकानेर के एएसपी सिटी पवन कुमार मीणा, एएसपी ग्रामीण राजकुमार चौधरी सहित अन्य शाखाओं के अधिकारी और बीकानेर जिले के पुलिस थानों के एसएचओ मौजूद थे। बाद में डीजी गर्ग बीछवाल पुलिस थाने पहुंचे और वहां निरीक्षण किया।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply