• November 5, 2021

पुलिस डाल-डाल – शराब माफिया पांत-पांत

पुलिस डाल-डाल –  शराब माफिया पांत-पांत

अररिया —- बिहार में शराब की तस्करी के लिए माफिया तरह तरह के उपाय निकाल रहे हैं। पुलिस खुद को डाल-डाल पर होने का दावा कर रही है तो शराब तस्कर भी साबित कर रहे हैं कि वह पांत-पांत पर हैं। अररिया में शराब तस्करों की ऐसी ही करतूत पकड़ी गई है। यहां मारुति वैन के नीचे तहखाना बनाकर शराब की तस्करी हो रही थी।

पुलिस ने नरपतगंज से फारबिसगंज फोरलेन हाईवे पर शुक्रवार को विदेशी शराब लदी मारुति वैन को पकड़ा। गाड़ी के साथ चालक और एक तस्कर को भी पकड़ा गया। जब गाड़ी की जांच की गई तो सीट के नीचे तहखाना बनाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपाकर रखी गई थी।

पुलिस के अनुसार फारबिसगंज की ओर से सफेद रंग की मारुति वैन संख्या बीआर 11डी 2131 जैसे ही नरपतगंज थाना चौक के सामने पहुंची पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे रोकी। गाड़ी के रुकते ही चालक और तस्कर थाना की बाउंड्री तड़प कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।

गाड़ी की जब तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर करीब 10 कार्टून से ज्यादा की मात्रा में विदेशी शराब एवं बीयर जप्त की गई। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि तस्करी की करीब 10 कार्टून शराब जब्त की गई है। गाड़ी के साथ चालक एवं तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। बताया कि जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply