• July 11, 2015

पुलिस अधिकारियों की संभागीय स्तर की समीक्षा – गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया

पुलिस अधिकारियों की संभागीय स्तर की समीक्षा – गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया

जयपुर – गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि बेहतरीन पुलिस व्यवस्था के लिए टीम वर्क के रूप में काम करें। पुलिस को जनता की मित्र के रूप में काम करने की जरूरत है तथा ऐसा वातावरण बनें कि पुलिस सहायता के लिए आने वाला व्यक्ति बेहिचक व बेरोकटोक आ सकें।raj

श्री कटारिया शुक्रवार को जोधपुर में सरदार पटेल सभागार पुलिस लाईन में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस व्यवस्था एकल मानसिकता की अपेक्षा सामुहिक टीम वर्क व समन्वय से ही बेहतरीन परिणाम दे सकती है। हमारा मंतव्य किसी की कमियंा निकालना नहीं है बल्कि हर आदमी के भीतर छिपी योग्यता को विकसित करके काम लेना है। विभाग में काम करने वाले अधीनस्थ व्यक्ति से जानकारी तो लें मगर उसे प्रोत्साहित करने को थपथपाएं भी।

उन्होंने मासिक बैठक की नियमितता पर बल दिया तथा कहा कि उसे गंभीरता से लें तथा सवाल-जवाब की तैयारी बिन्दुवार बनाकर उसकी रिपोर्ट भी तैयार करते रहें। गृह मंत्री ने जन सुनवाई के संबंध में भी इसकी नियमितता पर बल दिया तथा कहा कि सभी पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन दोपहर बारह से एक बजे तक निर्धारित समय में आवश्यक रूप से समीक्षा करें। इससे संपर्क तो बढ़ेगा ही व फीडबैक में भी मजबूती मिलेगी।

गृहमंत्री ने कहा कि प्रभावी गश्त करना तथा रात्रि में यह विशेष रूप से कारगर होती है। यह सबसे पारंपरिक और प्रभावी है ताकि रात्रि में भी अनावश्यक रूप से संदिग्ध व्यक्तियों पर दबाव भी बना रह सकें। उन्होंने कहा कि एफ आई आर जरूर दर्ज करं इस संबंध में किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। एफ आई आर की संख्या को नहीं देखें बल्कि उसकी डिस्पोजल जरूरी है जिस पर ध्यान रखने की आवश्यकता है। श्री कटारिया ने कहा कि पुलिस को फिजिकल फिटनेस पर नियमित व विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि इससे मानसिकता भी सही रहती है और अधीनस्थ भी प्रेरित रहते है।

गृहमंत्री ने पुलिस अधीक्षकों से जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि अपराधों व अपराध तंत्र पर नियंत्रण के लिए निषेधात्मक कार्यवाही को सख्त बनाए रखना होगा। उन्होंने विशेष रूप से संपति संबंधी अपराध, तस्करी, शराबबंदी, भूमाफियाओं पर शिकंजा, मजबूत नाकाबंदी के लिए सुदृढ तंत्र व योजनाबद्घ तरीके से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों, सी ओ व अन्य पुलिस अधिकारियों के सुझावों पर विचार कर उसे शीघ्र क्रियान्वयन के लिए आश्वस्त किया।

गृह सचिव श्री संदीप वर्मा ने कहा कि फील्ड आफिसर्स को अनुसंधान अधिकारी के रूप में व्यावहारिक समस्याएं आती हैं मगर उनके सुझाव गृह मंत्रलय के पास अवश्य भिजवाएं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री उमेश मिश्रा ने कहा कि हमें कार्य करते वक्त अपने कमजोर पहलुओं तथा स्टार पहलुओं पर भी ध्यान देना चाहिए। इससे क्रियान्वयन में प्रभावी सहायता मिलती है।

जोधपुर पुलिस रेंज के महानिरीक्षक श्री गिरधारीलाल शर्मा ने कहा कि संभाग में 24 सर्किल, 117 थानें, 29 विधानसभा क्षेत्र, 55 पंचायत समितियां  एवं 49 तहसीलें है। सभी तरह के अपराधों में कार्यवाही भी प्रभावी हुई है और कमी भी दर्ज की गई है। सोलर व विण्ड प्लांट  लगने से नए अपराध फीचर्स सामने आए हैं जिसमें केबल व तार चोरी के मामले बढ़े है। इनको भी प्रभारी तरीके से पकड़ा गया है।

आरंभ में पुलिस आयुक्त श्री अशोक राठौड़ ने पॅावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण से विभिन्न आपराधिक व अन्य मामलों सहित अन्य निषेधात्मक कार्यवाही प्रस्तुतिकरण किया और जोधपुर शहर में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की विस्तार से जानकारी के बारे में बताया। बैठक में जोधपुर ग्रामीण, पाली, सिरोही व जैसलमेर, बाड़मेर व जालौर जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने अपने-अपने जिलों के प्रस्तुतिकरण किए। इसके अंतर्गत विभिन्न अपराधों के दर्ज व निस्तारण की स्थितियां, व्यवस्थाएं, प्रबंधन आदि पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया गया।

कुछ नए प्रयोग 
गृहमंत्री को आज समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षकों ने अपने अपने जिलों में किए कुछ नए प्रयोग बताए तथा उनकी पॅावर प्वाइंट प्रस्तुति के साथ विस्तृत रूपरेखा भी रखी।

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमने एक नए प्रयोग से मोबाइल चैकपोस्ट की नई संकल्पना की है। उन्होंने इस प्रयोग की विडियो क्लिपिंग भी प्रस्तुत की । इसे ‘क्राइम कंट्रोल थ्रू पब्लिक पार्टिसिपेशन’ नाम दिया। यह चैकपोस्ट फूल प्रुफ है। इसमें पोर्टेबल टाईस्पाइक्स होती है जो अपराधी के टायर में घुसकर करीब 150 मीटर तक पहुंचने के बाद पंचर कर देती है। इससे पूर्व एक पोर्टेबल रेडियम लगा बेरिकेटस् भी होता है। अगर यह बैरिकेटस् तोड़कर कोई संदिग्ध जाता है तो निश्चित वह अपराधी है तथा टाईस्पाइक्स अपना काम कर देती है।

स्पीड लिमिट के लिए साईन बोर्ड विशेष स्थान चिन्हित कर लगाए।

इंस्टालेशन अॅाफ वॉईस रिकार्डर के साथ आने वाले फोन कॅाल की जानकारी मय कंप्यूटराइज्ड।

अग्नि वर्षा का प्रयोग करके घड़ी की दिशा में व्हिकल की जानकारी।

जैसलमेर के सभी जगह स्कूलों में शिकायत पेटी रखकर यातायात जागरूकता के सुझाव व शिकायतें।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply