पुरस्कृत होंगी कुष्ठ मुक्त पंचायतें

पुरस्कृत होंगी कुष्ठ मुक्त पंचायतें

प्रदेश में गत वर्ष प्रत्येक जिले में कुष्ठ रोग उन्मूलन के सर्वेक्षण एवं उपचार का कार्य किया गया। प्रदेश में 5360 कुष्ठ रोगी पाए गए। इनमें से 4584 रोगी का उपचार किया जा चुका है।

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्य-तिथि पर आज विभिन्न जिलों में जागरूकता रैलियाँ निकाली गईं। कुष्ठ उन्मूलन के लिए कार्यरत अशासकीय संगठनों के साथ ये आयोजन हुए। उज्जैन में नर्सिंग महाविद्यालय के 150 शिक्षणार्थी की भागीदारी के साथ माधवनगर अस्पताल से रैली प्रारंभ होकर टावर चौक तक पहुँची। रैली में स्वास्थ्य अधिकारी और स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता भी शामिल हुए। डॉ. रीता अग्रवाल ने कुष्ठ रोग उन्मूलन से संबंधित जानकारी दी। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम में वर्तमान वित्त वर्ष में राज्य में 9 करोड़ की राशि का आवंटन किया गया है।

पुरस्कृत होंगी कुष्ठ मुक्त पंचायतें

प्रदेश में 20 नवम्बर से 20 दिसंबर तक किए गए सर्वे में पाये गये कुष्ठ रोगियों का एमडीटी पद्धति से उपचार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में ऐसी ग्राम पंचायत जहाँ पिछले पाँच वर्ष से कोई कुष्ठ रोगी नहीं मिला है वहाँ आस्था उत्सव कर ग्राम पंचायत को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया जा चुका है।

अशोक मनवानी

Related post

अंतहीन संघर्ष, कोई पहचान नहीं’:  ग्रामीण स्वास्थ्य तंत्र ध्वस्त हो जाएगा

अंतहीन संघर्ष, कोई पहचान नहीं’: ग्रामीण स्वास्थ्य तंत्र ध्वस्त हो जाएगा

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स)  20 साल की सेवा वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महमूदा कहती हैं, “अगर हम सिर्फ़…
डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना एक सेतु होना चाहिए, न कि एक बाधा!”          ——— मंत्री श्री मती अन्नपूर्णा देवी

डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना एक सेतु होना चाहिए, न कि एक बाधा!” ——— मंत्री श्री मती अन्नपूर्णा…

पी आई बी (नई दिल्ली)  भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र द्वारा संयुक्त रूप से 69 वें…
रचनात्मकता, मीडिया और प्रौद्योगिकी का प्रतिच्छेदन दुनिया के मीडिया परिदृश्य को बदल रहा है और अभिसरण के नए स्तर पर पहुंच रहा है — सूचना एवं प्रसारण मंत्री

रचनात्मकता, मीडिया और प्रौद्योगिकी का प्रतिच्छेदन दुनिया के मीडिया परिदृश्य को बदल रहा है और अभिसरण…

पी आई बी (दिल्ली)  मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र में वैश्विक सहयोग बढ़ाने की…

Leave a Reply