पी डब्लू डी की अनदेखी के चलते झाड़ियों से पटी घोड़दा से बैजनपूरी  

पी डब्लू डी की अनदेखी के चलते झाड़ियों से पटी घोड़दा से बैजनपूरी  


भानुप्रतापपुर –छत्तीसगढ़:(लीलाधार निर्मलकर) —- ग्राम बैजनपुरी से घोड़दा की मार्ग में झाड़ियों और पेड़ों की डाली से सड़क में पूरी तरह से पट चुकी है। पर विभागीय सफाई कर्मी की नजरअंदाज से यह सड़क में चलना किसी खतरा से खाली नहीं है। क्योंकि यह सड़क की चौड़ाई बहुत कम है झाड़ियों की सफाई के अभाव में यह सड़क की और बुरी हालत हो सही है। कुछ इसी तरह की हालत बैजनपुरी से सेलेगांव की  सड़क की है जहां छिंद पेड़ और झाड़ी से रास्ता साफ दिखाई नहीं  देता यह पूरी तरह से सड़क हादसे को नेवता दे रही है।

विभागीय अधिकारी की अनदेखी से यह सड़को में जिस तरह से झाड़ी  और पेड़ की डाली सड़क झुकी   इसे यह साफ तौर से कहा जा  सकता है की पीडब्ल्यूडी की विभागीय अधिकारी गैरजिम्मेदारी कार्य कर रही है । बैजनपुरी निवासी उत्तम सिन्हा और संजय शोरी ने बताया कि  यह सड़को की सफाई सिर्फ कोई जनप्रतिनिधि यह कोई नेता गांव में में आने वाला होता है तभी औपचारिकता के लिए सफाई की जाती है। घोड़दा से बैजनपुरी की चार किलोमीटर की मार्ग है जो कि सड़क किनारे झाड़ी और छिंद के पत्ती से पटा हुआ है।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply