• December 4, 2016

पीसीपीएनडीटी – 7 माह में 17वॉ व 18वा डिकॉय ऑपरेशन

पीसीपीएनडीटी – 7 माह में  17वॉ व 18वा डिकॉय ऑपरेशन

जयपुर——राज्य पीसीपीएनडीटी दल ने शनिवार को टोक व हनुमानगढ़ में डिकॉय ऑपरेशन कर भू्रण लिंग परीक्षण करते हुए एक चिकित्सक एक एएनएम व 3 दलाल को गिरफ्तार किया है। राज्य पीसीपीएनडीटी दल की गत् 7 माह में यह 17वॉ व 18वा डिकॉय ऑपरेशन है।

अवैध भू्रण लिंग परीक्षण की सूचना प्राप्त होने पर मिशन निदेशक एनएचएम एवं राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी श्री नवीन जैन के मार्गदर्शन में डिकॉय ऑपरेशन की तैयारी की गयी। मुखबिर की सूचना पर पीसीपीएनडीटी की टीम इन पर नजर रखे हुए थी।

पंजीकृत सोनोग्राफी सेंटर पर डॉक्टर सहित सरकारी दलाल नर्स गिरफतार टोक जिला मुख्यालय स्थित पंजीकृत अग्रवाल हॉस्पीटल में लिंग जांच करने वाले डॉक्टर व दलाल सरकारी नर्स को गिरफतार कर मशीन को जब्त किया। राज्य पीसीपीएनडीटी सैल की टीम को उनियारा ब्लॉक के बनेठा गांव के उपस्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत नर्स रेणु देवी लिंग जांच करवाने के लिए गर्भवती महिलाओं को लेकर जाने की सूचना मिल रही थी।

तस्दीक कराने के बाद शनिवार को गर्भवती व सहयोगी महिला को दस हजार रूपये देकर दलाल नर्स रेणु देवी के पास भेजा गया। दलाल नर्स ने गर्भवती महिला को टोंक में ही मिलने की बात कही। दलाल रेणु देवी गर्भवती महिला से दस हजार रूपये लेकर सवाईमाधोपुर रोड़ स्थित पार्क पलाजा सिटी में स्थित संचालित अग्रवाल हॉस्पीटल ले गई। डॉक्टर अश्वनी कुमार द्वारा लिंग जांच कर लडका बताया गया।

पीसीपीएनडीटी टीम को इशारा मिलते ही डॉ.अश्वनी कुमार व दलाल नर्स से पांच पांच हजार रूपये के हुबहु वहीं नोट बरामद किऎं जो गर्भवती महिला को टीम द्वारा दिऎ गऎ थे। जांच करने पर पाया कि इस पंजीकृत सोनोग्राफी सेंटर पर डॉ.सुषमा अग्रवाल ही सोनोग्राफी करने के लिए अधिकृत है ।

लिंग जांच की आरोपी दलाल नर्स रेणु देवी इससे पूर्व सीकर जिले में कार्यरत थी व वहां पर भी लिंग जांच करने के कार्यो में लिप्त थी। टीम द्वारा लिंग जांच करने के आरोपी डॉ.अश्वनी कुमार व दलाल सरकारी नर्स रेणु देवी को गिरफतार कर लिया तथा सोनोग्राफी मशीन सहित आवश्यक दस्तावेजों को जब्त किया गया।

इस टीम में बीकानेर पीसीपीएनडीटी सम्रवयक महेन्द्र चारण, बाडमेर के विक्रम सिंह चम्पावत, बूंदी के राजीव लोचन, झालावाड के प्रभुलाल , कोटा की प्रमोद कुमार, आशा सहयोगिनी मिनाक्षी मेघवाल , सीआई उमेश निठारवाल, लालचंद व डालचंद शामिल थे। लिग जांच के नाम पर ठगी हनुमानगढ मे शनिवार को लिंग जांच करने के नाम पर चिटिंग करने वाले तीन दलालों को राज्य पीसीपीएनडीटी सैल व हरियाणा सिरसा की पीसीपीएनडीटी की सयुक्त रूप से कार्रवाई की गई।

हनुमानगढ टाउन में गई टीम का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अद्यीक्षक रघुवीरसिंह द्वारा किया गया। हरियाणा के सिरसा जिले में पीलीबंगा के 20 वर्षीय युवक सिकंदर सिंंह ने 22 हजार रूपये में लिंग जांच करने के लिए गर्भवती व सहयोगी महिला से पैसे लिऎ तथा गर्भवती महिला व सहयोगी महिला को हनुमांनगढ टाउन लाकर स्थानीय निवासी 20 वर्षीय सलीम खांन से मिलाया।

सलीम खांन ने रमेश शर्मा से मिलवाया तथा लिंग जांच करने की बात कहीं। रमेश शर्मा द्वारा गर्भवती व सहयोगी महिला को बीकानेर ईमेजिंग एण्ड डायगनोसिस्टक सेंटर पर ले जाकर पंजीकृत सोनोग्राफी में 400 रूपये देकर सामान्य सोनोग्राफी करवाई। सोनोग्राफी होने के कुछ देर बाद रमेश शर्मा ने गर्भवती व सहयोगी महिला को लिंग जांच का परिणाम बताया।

राज्य पीसीपीएनडीटी टीम द्वारा समस्त कार्रवाई को पुर्णतया टे्रक किया जा रहा था। रमेश शर्मा की पत्नि कविता शर्मा जनवरी माह में लिंग जांच के आरोप में दलाली करते हुए पकड़ी गई थी व अभी जमानत पर है।रमेश शर्मा द्वारा बिना लिंग जांच किऎ झुठ ही लडका बताकर 22 हजार रूपये ठग लिऎ गऎ।

टीम द्वारा पंजीकृत सोनोग्राफी सेंटर की जांच करने पर भी पाया कि लिंग जांच नहीं हुई। सीकंदर सिंह व सलीम खांन से पांच-पांच हजार रूपये व रमेश शर्मा से 12 हजार रूपये हुबहु नोट बरामद किऎ गऎ। तीनो को पीसीपीएनडीटी की धारा 5 (2) व आईपीसी की धारा 420 के तहत गिरफतार किया गया। टीम में सीकर पीसीपीएनडीटी समन्वयक नंदलाल पूनियां, सीआई हरिनारायण शर्मा, एसआई विक्रम सिंह, हरियाणा टीम सिरसा से डॉ.विरेश शामिल थे।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply