• October 30, 2015

पीडब्ल्यूसी की बैठक: विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृति

पीडब्ल्यूसी की बैठक: विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृति

जयपुर – जयपुर विकास आयुक्त श्री शिखर अग्रवाल की अध्यक्षता में गरूवार को जेडीए के मंथन सभागार में सम्पन्न पब्लिक वक्र्स कमेटी की बैठक में शहर में सुगम यातायात के लिए आरओबी के डिजाईन, प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ ही रामनिवास बाग में विकास कार्यो, सेक्टर रोड का विकास तथा अन्य कार्यो को मंजूरी दी गई। इन सभी कार्याे पर करीब 500 करोड़ व्यय होने का अनुमान है।
एलीवेटेड रोड-
बैठक में अम्बेड़कर सर्किल के निकट जीवन बीमा कार्यालय से सोढ़ाला तिराहे तक प्रस्तावित एलीवेटेड रोड के निर्माण कार्य के लिए 249 करोड़ रुपए से अधिक राशि की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई। इसके बन जाने से अम्बेड़कर सर्किल से सोढ़ाला तक सुगम यातायात का मार्ग प्रशस्त होगा, जिसका लाखों लोगों को फायदा मिलेगा।

आरओबी एवं अण्डरपास-
बैठक में गणेश मंदिर एवं खातीपुरा आरओबी के बीच अण्डरपास का निर्माण करवाया जाएगा, जिस पर लभगग 6 करोड़ रुपए व्यय होंगे इसके साथ ही मालवीय नगर में प्रधान मार्ग पर जयपुर-दिल्ली रेलवे लाईन पर भी अण्डरपास बनाने के लिए 5.74 करोड़ रुपए की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई। टोंक रोड पर बम्बाला उच्च पुल की चौड़ाई बढ़ाने के लिए 21.27 करोड़ रुपए से अधिक राशि की स्वीकृत की गई। इसी प्रकार जेएलएन मार्ग पर वल्र्ड ट्रेड पार्क के निकट जवाहर नाला स्थित वर्तमान ब्रिज की चौड़ाई बढ़ाने के कार्य के लिए 9.36 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई।

पब्लिक वक्र्स कमेटी की बैठक में जयपुर-सीकर रेलवे लाईन पर जाहोता में प्रस्तावित रेल ओवरब्रिज के लिए भी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति देने के साथ जीएडी का अनुमोदन किया गया, इस पुल के निर्माण पर 86.57 करोड़ रुपए से अधिक राशि व्यय होने की उम्मीद है। इसी प्रकार गोनेर रोड पर दांतली के निकट जयपुर-दिल्ली रेलवे लाईन पर छह लेन के आरओबी की जीएडी के अनुमोदन के साथ ही इस कार्य के लिए 131 करोड़ की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई।
बैठक में पीपली चौराहे से मथुरावाला तक 200 फीट चौड़ी सेक्टर रोड के निर्माण के लिए 12.31 करोड़ रुपए तथा अजमेर रोड पर सेज क्षेत्र तक सड़क निर्माण के लिए 6.94 करोड़ रुपए से अधिक की स्वीकृति दी गई। इसके अतिरिक्त जोन-14ए के तहत शिवदासपुरा तिराहे से बाडा पदमपुरा तिराहे जंक्शन तक सड़क की चौड़ाई बढ़ाने एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य को मंजूरी दी गई, जिस पर 4.67 करोड़ व्यय होंगे। इसी प्रकार 200 फीट चौड़ी मास्टर प्लान रोड के निर्माण कार्य के लिए भी वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई, यह सड़क रेलवे लाईन के समानान्तर सत्यम ब्लॉक के नाले से रिंग रोड तक जा रही है, इस सड़क के निर्माण पर 5.90 करोड़ रुपए से अधिक राशि व्यय किए जाएंगे।
जोन-14 में ग्राम वाटिका में जेडीए की खातेदारी भूमि पर चारदीवारी का निर्माण और गंाव में स्थित श्मशान गृहों के विकास पर 3.16 करोड़ रुपए से अधिक राशि व्यय की जाएगी। इसी जोन क्षेत्र में विविध विकास कार्यो के लिए सांगानेर फ्लाईओवर से सीतापुरा फ्लाईओवर तक नाला एवं फुटपाथ निर्माण के लिए करीब 5 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई। झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत पचार में विभिन्न सड़कों के निर्माण एवं नवीनीकरण कार्य के लिए 3.19 करोड़ से अधिक की मंजूरी भी जारी की गई।
विद्युतीकरण-
बैठक में चाकसू में जेडीए की आवासीय योजना देवकिशनपुरा में विद्युतीकरण कार्य को मंजूरी दी गई, जिसके तहत एचटी/एलटी लाईनों का कार्य, 33 केवी फीडर तथा 33/11 केवी सब-स्टेशन के कार्य करवाए जाएंगे, इन सभी कार्यो पर 16.71 करोड़ से अधिक की राशि व्यय की जाएगी।
रामनिवास बाग का सौंदर्यीकरण-
पीडब्ल्यूएसी की बैठक में रामनिवास बाग में स्काउट गाईड कार्यालय के निकट वंडर लैण्ड क्षेत्र के विकास के लिए 4 करोड़ रुपए की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई।

बैठक में जेडीए सचिव श्री पवन अरोड़ा, वन संरक्षक श्री अक्षय सिंह, निदेशक वित्त श्री देवराज सिंह, निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम श्री एन.सी.माथुर, द्वितीय श्री ललित शर्मा, कमेटी के सदस्य सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री बी.डी. शर्मा सहित जेडीए के अतिरिक्त आयुक्त, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, संबंधित उपायुक्तगण एवं अधिशाषी अभियंता उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply