• August 27, 2017

पीएम का दौरा मेवाड़—-विकास के नए सूरज उगाएगा – किरण माहेश्वरी

पीएम का दौरा मेवाड़—-विकास के नए सूरज उगाएगा  – किरण माहेश्वरी

जयपुर———————उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आगामी 29 अगस्त को उदयपुर यात्रा के मद्देनज़र शनिवार को राजसमन्द जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया।
2

श्रीमती माहेश्वरी ने शनिवार को राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र के गेला की भागल(पुठोल) , मुण्डोल, बोरज, पुठोल, पिपलांत्री, सांगठ, बंशावलियों का गुढ़ा, साकरोदा, फरारा, पिपरडा , बडारड़ा, सुन्दरचा आदि दर्जन भर से अधिक गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों की बैठकें लेकर उन्हें प्रधानमंत्री की उदयपुर यात्रा की जानकारी दी और कार्यक्रम में अधिकाधिक ग्रामीणों की भागीदारी का आह्वान किया।

उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली और वैश्विक छवि के साथ ही देश के नवनिर्माण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी और बताया कि प्रधानमंत्री का मेवाड़ दौरा विकास के नए सूरज उगाने वाला सिद्ध होगा।

उच्च शिक्षा मंत्री ने ग्रामीण नर-नारियों से सम सामयिक हालातों के बारे में जानकारी ली, उनके अभाव अभियोग सुने तथा जनसुनवाई की। उन्होेंने कहा कि सरकार ने ग्रामीणों की भलाई और ग्रामीण विकास के लिए एतिहासिक काम किया है और इससे गांवों की तस्वीर बदलने लगी है।

उन्होंने सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में ग्रामीणों को समझाया और कहा कि इनके बारे में जानकारी पाएं तथा खुद भी लाभान्वित हों और अपने आस-पास के लोगों तथा क्षेत्रवासियों को भी लाभ दिलाने में मददगार बनें।

उच्च शिक्षा मंत्री ने राजसमन्द के चौतरफा विकास का जिक्र किया और कहा कि क्षेत्र भर में हर मामले में विकास हो रहा है और लोग यह महसूस करने लगे हैं कि आज राजसमन्द तेजी से विकास कर रहा है। आने वाले समय में राजसमन्द को विकास के मामले में राजस्थान भर में अग्रणी पहचान दिलाने के लिए भरपूर प्रयास किए जाएंगे।

ग्राम्यांचलों में जनसुनवाई कार्यक्रमों और ग्रामीण समूहों की बैठकों के दौरान बड़ी संख्या में गण्मान्यजन उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply