पावर मैनेजमेंट के 13 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

पावर मैनेजमेंट के 13 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के 13 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्योंके लिए प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं एमपी पावर मैनेजमेंट के प्रबंध संचालक श्री संजय कुमार शुक्ल ने प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र दे कर सम्मानित किया।

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के संयुक्त निदेशक श्री पी.के.जैन,अति.महाप्रबंधक, श्री हरिओम गुप्ता, वरिष्ठ शीघ्रलेखक, श्री गोविन्द दास यादव, का.सहा.श्रे.दो, श्रीमती सुषमा चौबे, श्री लांरेस डेविड, वाहन चालक, श्री राजेश कुमार बिलौहा, कार्या.सहा.श्रेणी-तीन, श्री ब्रजेन्द्र भूषण खम्परिया, श्री सतीश गुप्ता, कार्या.सहा.श्रेणी-दो, श्री कालीचरण पण्डा, मुख्य सुरक्षा सैनिक, श्री जुक्त बहादुर, वरि.सुरक्षा सैनिक, श्री संतोष कुमार गुप्ता, कार्यालय सहायक श्रेणी-एक, श्री नितिन कुमार अत्रे, कनष्ठि शीघ्रलेखक एवं श्री मनोज कुमार गुप्ता, कार्यालय सहायक श्रेणी-तीन को उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए प्रशस्ति-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री नंदकुमारम एवं मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक श्री पी.ए.आर. बेंडे, बिजली कंपनियों के डायरेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related post

अभी बाकी है ‘हर घर शौचालय’ का लक्ष्य

अभी बाकी है ‘हर घर शौचालय’ का लक्ष्य

अजमेरी ख़ानम (गया) — इस  वर्ष सितंबर माह में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की…
क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

डॉ नीलम महेंद्र ——-  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह एकयुवा…
ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष् लखनउ (निशांत सक्सेना) ——…

Leave a Reply