पार्टी मुझे जहां से कहेगी, चुनाव लड़ने को तैयार हूं – राहुल

पार्टी मुझे जहां से कहेगी, चुनाव लड़ने को तैयार हूं – राहुल

सीधी (विजय सिंह)——– मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार तभी बची रह पायेगी जब लोक सभा चुनाव में कांग्रेस के अधिक से अधिक उम्मीदवार चुनाव जीतें। सतना में मैं इसलिये सक्रिय हूं कि वहां से 2014 में चुनाव लड़ा था, इसलिये सक्रिय नहीं हूं कि मुझे सतना सेे चुनाव लड़ना है।

वहां के लोगों को लोक सभा चुनाव हेतु मैं मजबूती प्रदान करना मेरा दायित्व है। इसका आशय यह नहीं लगाया जाना चाहिये मैं सतना से चुनाव लड़ूंगा।

आज कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक के उपरांत कांग्रेस नेता अजय सिंह ‘‘राहुल भैया’’ पत्रकारों के साथ अनौपचारिक चर्चा कर रहे थे। सीधी संसदीय क्षेत्र से आगामी लोक सभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहाकि 2014 में भी उन्हें सीधी से चुनाव लड़ने का निर्देश हुआ, किन्तु बाद में सतना से टिकट दे दिया गया था। पार्टी मुझे जहां से कहेगी, वहां से मैं चुनाव लड़ने के लिये तैयार हूं।

Related post

अनारक्षित पदों को प्रतिभावान अभ्यर्थियों से भरा जाये – उच्च न्यायालय

अनारक्षित पदों को प्रतिभावान अभ्यर्थियों से भरा जाये – उच्च न्यायालय

जबलपुर ( विजय सिंह )- मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने अपने एक अहम आदेश में कहा…
चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा।

चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा।

उमाशंकर सिंह ——- चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा। 1. सन 1950-51 में नेपाल…
मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा  ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 2019 में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले डिप्लोमा छात्र के परिवार…

Leave a Reply