- June 2, 2018
पानी की कमी अवश्य है, लेकिन समस्या नहीं
शिमला——– हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा माकुल इन्तज़ाम किए गए है। उन्होंने बताया कि पानी की कमी अवश्य है, लेकिन समस्या जैसी स्थिति नहीं है जैसा कि कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस स्थिति पर मुख्यमंत्री व वरिष्ठ अधिकारियों सहित स्वयं नजर रखे हुए है तथा पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इन प्रयासों के द्वारा जल की उपलब्धता में प्रतिदिन बढ़ौतरी हो रही है तथा पिछले कल हुई वर्षा से राहत मिलने के साथ-साथ जल स्तर में बढ़ौतरी हुई है।
उन्होंने आगे बताया कि कम वर्षा होने तथा पिछली सर्द ऋतु बर्फबारी न होने की वजह से ऐसी स्थिति पैदा हुई है तथा इससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर विस्तृत प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, वैष्विक उष्मीकरण की वजह से भी पारम्परिक जल स्त्रोतों का ह्रास हुआ है।
उन्होंने दोहराया कि होटलों में पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित की जा रही है तथा पर्यटकों की सुविधा में कोई कमी नहीं बरती जा रही है।