• June 12, 2016

पांच गांवों को आदर्श बनाने के लिए पहल :- राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी

पांच गांवों को आदर्श बनाने के लिए पहल :- राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी

चंडीगढ़ — राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने हरियाणा के पांच गांवों को आदर्श बनाने के लिए पहल की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में श्री प्रणव मुखर्जी से मुलाकात कर राज्य के पांच गांवों की सूची दी। जिनमें गुडग़ांव जिला के धौला, अलीपुर, ताजपुर, हरचंदपुर तथा मेवात जिले का रोजकामेव गांव शामिल है।

राष्ट्रपति भवन में आयोजित मुलाकात के उपरांत मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि गांवों को आदर्श बनाने की राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने इच्छा जाहिर की थी। इस प्रस्ताव को क्रियांवित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से पांच गांवों की सूची आज दी गई।

राष्ट्रपति भवन के सहयोग से हरियाणा सरकार स्वयं भी संसाधन जुटाकर इन गांवों को स्मार्ट बनाएगी ताकि प्रदेश में इन गांवों की तर्ज पर अन्य गांव भी स्मार्ट बने। इन गांवों के विकास से अन्य पंचायतों के प्रतिनिधियों को रूबरू कराने के लिए उनका भ्रमण भी कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में आदर्श ग्राम योजना के तहत पहले से भी सांसद, विधायक व अधिकारियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं ने गांवों को गोद लिया है।

इस प्रयास के सार्थक परिणाम भी देखने को मिले है। गुरूवार की सांय करीब आधा घण्टा चली मुलाकात में मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति के अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की। उन्होंने ग्रामीण विकास के लिए राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी की पहल का स्वागत करते हुए उनका आभार भी जताया।

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर व नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में प्रधान आवासीय आयुक्त श्री आनंद मोहन शरण भी साथ रहे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply