• December 11, 2014

पल्स पोलियो अभियान : 18 जनवरी एवं 22 फरवरी 2015 को पोलियो खुराक

पल्स पोलियो अभियान : 18 जनवरी एवं 22 फरवरी 2015 को पोलियो खुराक

जयपुर –  प्रदेश में पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत 18 जनवरी एवं 22 फरवरी 2015 को 5 वर्ष के तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य में लगभग एक करोड़ 12 लाख बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलायी जायेगी।

विशिष्ट शासन सचिव एवं मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री नवीन जैन ने राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान में प्रदेश के सभी जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश में संचालित टीकाकरण कार्यक्रम की विस्तार से समीक्षा की एवं शत-प्रतिशत बच्चों को टीका लगाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में मातृत्व मृत्यु की सामाजिक समीक्षा के कार्यक्रम की भी विस्तार से समीक्षा की गयी।

श्री जैन ने सभी अधिकारियों को मातृ मृत्युदर एवं शिशु मृत्युदर कम करने के लिये किये जा रहे प्रयासों के प्रति गंभीरता अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने मातृ मृत्यु की शत-प्रतिशत रिपोर्टिंग पर बल दिया एवं कारणों का पता लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि एक नवम्बर से प्रारम्भ हुये पेन्टावेलेन्ट वैक्सीन कार्यक्रम के तहत अब तक एक लाख 13 हजार से अधिक शिशुओं को यह टीका नि:शुल्क लगाया जा चुका है। उन्होंने खसरा टीकाकरण कार्यक्रम के प्रति गंभीरता बरतने के निर्देश दिये।

अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम श्री नीरज के पवन ने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मातृ मृत्युदर एवं शिशु मृत्युदर कम करने के लिये शहरी क्षेत्रों में विशेष प्रयास किये जायेंगे।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. पी.के.राय ने विश्व में पोलियो की स्थिति के बारे में जानकारी दी। यूनीसेफ व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी मातृ एवं शिशु टीकाकरण कार्यक्रम के लिये संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। निदेशक आरसीएच डॉ. हरीओम नारायण शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये।

संयुक्त राष्ट्र संघ का दल गुरूवार को स्वास्थ्य भवन में

संयुक्त राष्ट्र संघ का दल गुरूवार को मध्याह्न 12 बजे स्वास्थ्य भवन में प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित ंअसक्रांमक रोगो से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करेगा।

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस समीक्ष बैठक में विशेष रूप से प्रदेश में संचालित तम्बाकू निषेध गतिविधियों के बारे में चर्चा की जायेगी।

Related post

फिल्म कल्कि:साल में जबरदस्त कमाई : मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2024

फिल्म कल्कि:साल में जबरदस्त कमाई : मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2024

नई दिल्ली:—- साल 2024 को अलविदा कहने का समय आ रहा है. ऐसे में गूगल से…
तपोवन के पास 150 करोड़ रुपये की लागत से देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर बनाने की घोषणा

तपोवन के पास 150 करोड़ रुपये की लागत से देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर…

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला कांगड़ा के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के दाड़ी मेला ग्राउंड…
अपराजिता बाल आश्रम के 17 ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’: बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने वाघा बॉर्डर से

अपराजिता बाल आश्रम के 17 ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’: बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने वाघा बॉर्डर से

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने धर्मशाला से वर्चुअल माध्यम से बिलासपुर जिला के भगेड़ स्थित…

Leave a Reply