• May 28, 2019

पर्यावरण सरंक्षण सभी का नैतिक दायित्व : — उपायुक्त संजय जून

पर्यावरण सरंक्षण सभी का नैतिक दायित्व : — उपायुक्त संजय जून

झज्जर——-उपायुक्त संजय जून ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति हर आमजन को अपनी नैतिक जिम्मेवारी को निभाना है ताकि प्रदूषण मुक्त वातावरण की परिकल्पना को साकार किया जा सके।

उन्होंने जिलावासियों से अपनी दिनचर्या में पॉलीथिन या प्लास्टिक से तैयार उत्पादों के उपभोग में कटौती करने का आह्वान किया है।

श्री संजय जून ने कहा कि पॉलीथिन की उपयोगिता पर अंकुश लगाते हुए हम ऐसा करते हैं तो पर्यावरण संरक्षण, आने वाली पीढिय़ों तथा प्रकृति के प्रति यह कार्य हमारे आदर को प्रदर्शित करेगा।

उन्होंने कहा कि सामाजिक सहभागिता से ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक कदम बढ़ाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मानवता के लिए प्लास्टिक अब एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है।

रिसाइक्लिंग भी नहीं हो पाती तथा बुरी बात यह भी है कि इसमें बड़ी मात्रा में गैर जैव अपघटन योग्य पदार्थ शामिल है। प्लास्टिक से होने वाला प्रदूषण अब हमारी खाद्य श्रृंखला में भी शामिल हो रहा है। सूक्ष्म प्लास्टिक अब नमक, बोतलबंद पानी तथा नल के पानी आदि से हमारे बुनियादी भोजन में प्रवेश कर रहा है।

ऐसे में प्लास्टिक प्रदूषण किसी व्यक्ति, संस्था या सरकार के अकेले प्रयास करने से नहीं रूकेगा बल्कि धरती को जीने योग्य जगह बनाने के लिए हम सबको सामूहिक प्रयास करने होंगे।

उन्होंने जागरूक जनता से पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर अपील की है कि बीट द प्लास्टिक पॉल्यूशन कैंपेन को अपना कर हम धरती के प्रति आदर भाव का प्रदर्शन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कचरे को रोकने के लिए अब हर इंसान को संवेदी बनना पड़ेगा। इससे यह भी सुनिश्चित हो सकेगा कि हमारी आने वाली पीढ़ी प्रकृति के साथ समरसता द्वारा स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण में रहे।

उन्होंने पॉलीथिन की अपेक्षा अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए कपड़े या जूट के थैलों का इस्तेमाल करने तथा अपनी दिनचर्या में प्लास्टिक का उपयोग बेहद सीमित करने के लिए प्रेरित किया।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply