• September 13, 2018

पर्यटन के क्षेत्र में 15% विकास -15 मिलियन सैलानी आये– पर्यटन राज्य मंत्री केजे अल्फोंस

पर्यटन के क्षेत्र में 15% विकास -15 मिलियन सैलानी आये– पर्यटन राज्य मंत्री केजे अल्फोंस

** लेजर शो मनोरंजन की लगभग साढे पांच करोड़ की सौगात
*******************************************

रोहतक——: केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री केजे अल्फोंस ने कहा है कि अन्य देशों के मुकाबले में पर्यटन के क्षेत्र में भारत में पिछले वर्ष अभूतपूर्व विकास किया है। श्री अल्फोंस तिलियार पर्यटन केंद्र पर मल्टी मीडिया लेजर शो का शुभारंभ करने से पहले उपस्थित लोगों को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में पूरे विश्व में पर्यटन के क्षेत्र में पांच प्रतिशत विकास हुआ, जबकि इसी समय अवधि में भारत के विकास का प्रतिशत 15 था। पर्यटन मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष भारत में 15 मिलियन सैलानी आये और उनसे पर्यटन विभाग को करोड़ों रुपयों की आय हुई। उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्षों में पर्यटन विभाग ने इस आय को दोगुणा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

उन्होंने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद में भी पर्यटन से हुई आय का अच्छा खासा योगदान है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भारत सरकार का पर्यटन विभाग हरियाणा के लिए एक सौ करोड़ की एक अन्य परियोजना लेकर आयेगा।

उन्होंने कहा कि रोजगार के क्षेत्र में भी पर्यटन विभाग अग्रणी रहा है। पर्यटन मंत्री ने बताया कि पिछले चार सालों में 1.46 करोड़ लोगों को पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार प्रदान किया गया है।

रोहतक की ओर होगा पर्यटकों का आकर्षण-ग्रोवर

सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि मोदी सरकार ने रोहतक के लोगों को लेजर शो के रूप में मनोरंजन की लगभग साढे पांच करोड़ की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि मनोरंजन के इस केंद्र से लोगों को हरियाणा की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। ग्रोवर ने कहा कि रोहतक में बड़ा औद्योगिक निवेश हुआ है जिसके चलते यहां पर्यटक भी आकर्षित होंगे।

हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चौपड़ा ने केंद्रीय मंत्री अल्फोंस का धन्यवाद करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के मार्गदर्शन व सहयोग के चलते ही रोहतक में यह मनोरंजन का केंद्र स्थापित हुआ है।

इस अवसर पर आयुक्त पंकज यादव, उपायुक्त डॉ. यश गर्ग, सीटीएम महेंद्रपाल, एसडीएम राकेश कुमार, भाजपा पार्टी जिला अध्यक्ष अजय बंसल, हरको बैंक के चेयरमैन गुलशन भाटिया, धर्मबीर शर्मा, रमेश भाटिया, समाज सेवी राजेश जैन, किरण कलकल, राजबीर आर्य, विकास रोहिल्ला, पदम ढुल, चेतना अरोड़ा, कुलविंद्र सिक्का सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related post

आजकल की शादियाँ दिखावा—–?

आजकल की शादियाँ दिखावा—–?

अतुल मलिकराम—— देव उठने के साथ ही शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। इस सीजन…
अमरीका में मोदी सरकार की “बल्ले बल्ले” !

अमरीका में मोदी सरकार की “बल्ले बल्ले” !

अमरीका में मोदी सरकार की “बल्ले बल्ले” ! के. विक्रम राव X ID (Twitter ) :…

Leave a Reply