पन्द्रह सौ रूपये प्रति मानक बोरा पारिश्रमिक दर

पन्द्रह सौ रूपये प्रति मानक बोरा पारिश्रमिक दर

जशपुर ——(छ०गढ)—————जिले में तेन्दूपत्ता संग्रहण विषय पर मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कार्यशाला आयोजित हुई। कलेक्टर श्री हिम शिखर गुप्ता की अध्यक्षता एवं वन मण्डलाधिकारी श्री के माचिओ उपस्थिति में तेन्दूपत्ता संग्रहण के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये।

बैठक में सभी एसडीएम, एमडीओ वन और रेेंजर उपस्थित थे। कलेक्टर ने बताया कि राज्य शासन के द्वारा इस वर्ष संग्रहण पारिश्रमिक की दर 1200 रूपये प्रतिमानक बोरा से बढ़ाकर 1500 रूपये प्रतिमानक बोरा कर दिया है। इस कारण संग्रहण की अच्छी सम्भावना है। उन्होंने बताया कि लगभग 37 हजार मानक बोरा संग्रहण का लक्ष्य है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अंर्तराज्यीय सीमाओं पर निरीक्षण किया जायें ताकि अन्य राज्यों से तेन्दूपत्ता नहीं आ पाये। उन्होंने संग्रहण कार्य के संबंध में पोषक अधिकारियों और फड़ प्रभारीयों की बैठक लेकर समीक्षा करने के निर्देश दिये है। पारिश्रमिक का भुगतान बैंक खाते के माध्यम से किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि परिवहन कर्ता के पास अनुज्ञा पत्र एवं अन्य दस्तावेज होना चाहिए, इसका निरीक्षण करें ।

जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित जशपुर के प्रबंध संचालक एवं वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि एक मानक बोरा में 50 गड्डी होती है। एक गड्डी में 48 से 52 पत्ते होते है। जिले में 24 प्राथमिक वनोपज समितियां है। इनके अतंर्गत 305 फड़ है।

कलेक्टर द्वारा प्राथमिक वनोपज समितियों में तेन्दूपत्ता शाखकर्तन,  संग्रहण, परिदान एवं भुगतान कार्य के निरीक्षण हेतु 8 जोनल अधिकारियों की नियुक्ति की है। इसके अंर्तगत जशपुर, बगीचा, पत्थलगांव और कुनकुरी परिक्षेत्र में संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को जोनल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा सन्ना, कांसाबेल, तपकरा और दुलदुला परिक्षेत्र में उप वनमण्डलाधिकारी को जोनल अधिकारी बनाया गया है।

कलेक्टर द्वारा 24 प्राथमिक समितियों में तेन्दूपत्ता कार्य के सम्पादन हेतु वनपाल/वनरक्षक/उप वनक्षेत्रपाल को पोषक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। तेन्दूपत्ता संग्रहण के लिए 305 फड़ में फड़ अभिरक्षक के रूप में वनरक्षक/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति की गई है।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply