पत्र:: लौह अयस्क क्षेत्र स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के पक्ष में आरक्षित

पत्र::  लौह अयस्क क्षेत्र स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के पक्ष में आरक्षित

ख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय खान मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर छतरपुर जिले की बिजावर, बड़ामलहरा और बक्सवाहा तहसील के लौह अयस्क के ऐसे क्षेत्र स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के पक्ष में आरक्षित करने का आग्रह किया है, जिन पर खनि रियायत स्वीकृत नहीं है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने पत्र में कहा है कि मध्यप्रदेश की खनिज सम्पदा के प्रदेश में ही मूल्य संवर्धन की आवश्यकता है। इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर सृजित होंगे और खनिज क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन क्षेत्रों के आरक्षण के बाद राज्य सरकार सेल के आवेदनों पर नियमानुसार पूर्वेक्षण अनुज्ञप्ति देने के लिए समयबद्ध कार्यवाही करेगी। प्रदेश में स्टील संयंत्र की स्थापना के लिए राज्य सरकार हरसंभव सहयोग देगी। श्री चौहान ने कहा कि छतरपुर जिले की बिजावर, बड़ामलहरा और बक्सवाहा तहसील के लौह अयस्क के क्षेत्र सेल के पक्ष में आरक्षित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा केन्द्र से लिखित में आग्रह किया जा चुका है। श्री चौहान ने श्री तोमर को लिखे पत्र में ये क्षेत्र आरक्षित कर पूर्वेक्षण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देने का आग्रह किया है।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply