• August 11, 2015

पत्रकारों के लिए तीन दिवसीय परिचय कार्यक्रम : – केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री

पत्रकारों के लिए तीन दिवसीय परिचय कार्यक्रम : – केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री

जयपुर -केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल श्री राज्यवद्र्घन सिंह राठौर ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे मजबूत स्तंभ के दायित्वों का निर्वहन करते हुए ग्रामीण भारत तक सही एवं तथ्यात्मक समाचारों द्वारा जन शिक्षण का कार्य करे और सही अर्थो में अपनी अहम भूमिका को अदा करे।
श्री राठौर सोमवार को नई दिल्ली स्थित संसद भवन में लोकसभा के संसदीय अध्ययन एवं प्रशिक्षण ब्यूरो (बी.पी.एस.टी.) द्वारा राजस्थान और सिक्किम विधानसभा हेतु प्रत्यायित मीडिया कर्मियों के लिए संसदीय पद्घतियों और प्रक्रियाओं से संबंधित तीन दिवसीय परिचय कार्यक्रम का शुभारंभ कर रहे थे। इस कार्यक्रम में राजस्थान और सिक्किम के करीब 50 पत्रकारगण भाग ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका और पे्रस एवं मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है और इन चारों स्तंभों का मजबूत होना बहुत जरूरी है। एक भी स्तंभ यदि कमजोर होता है तो इसमें हमारा लोकतंत्र भी कमजोर होगा। लोकतंत्र में सभी बराबर है। कोई किसी से बड़ा अथवा छोटा नहीं है।
लोकतंत्र में प्रेस एवं मीडिया की भूमिका रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया, जनता एवं शासन के मध्य एक सेतु का काम करती है।
समारोह में प्रारंभ में बी.पी.एस.टी. के मानद सलाहकार श्री रघुनंदन शर्मा और लोकसभा सचिव डॉं. डी.के. भल्ला ने केन्द्रीय राज्यमंत्री और दोंनो राज्यों के पत्रकारगण का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि लोकसभा सचिवालय करीब 200 ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर चुका है।
सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक श्री अनिल गुप्ता, पिंकसिटी प्रेस क्लब, जयपुर के अध्यक्ष श्री राधा रमन शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार और जार के राजस्थान प्रतिनिधि श्री ललित शर्मा ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट किए।
इस मौके पर लोकसभा सचिवालय की संयुक्त सचिव सुश्री कल्पना शर्मा, निदेशक सुश्री अल्पना त्रिपाठी और संयुक्त निदेशक डॉं. दीपक गोभाई ने भी अपने विचार रखे।
पत्रकारों ने लोकसभा की कार्यवाही देखी
राजस्थान एवं सिक्किम के पत्रकार दल ने इससे पूर्व लोकसभा की कार्यवाही का अवलोकन भी किया। मंगलवार और बुधवार को यह दल संसद के संग्रहालय और अन्य गतिविधियों का अवलोकन भी करेगा।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply