पत्थरबाजों पर हत्या : चप्पलबाजों की जमानत मंजूर

पत्थरबाजों  पर हत्या  : चप्पलबाजों  की जमानत  मंजूर

सीधी—-मुख्यमंत्री की जन आशिर्वाद यात्रा में तथाकथित पथराव के आरोपियों पर कमर्जी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा 307 को भी जोड़ते हुए अपनी डायरी अदालत में प्रस्तुत की, जिस पर विशेष न्यायाधीश सुश्रीममता जैन की अदालत ने आरोपियों की जमानत आवेदन को खारिज कर दिया है।ड्राईवर के इस कथन कि रथ पर जो पत्थर फेंके गये पत्थर शीशा तोड़कर अंदर आ जाते तो मृत्यु संभावित थी, पर संगीन अपराध की धारा जोड़ी गई है |

जबकि इसके पूर्व कमर्जी पुलिस ने रथ के ड्राइवरमहेश यादव व सुरक्षाकर्मियों के इस बयान पर अब तक की विवेचना के आधार पर इस मामले में गिरफ्तार 9 आरोपियों रामविलास पटेल,पंकज सिंह चौहान,सौरभ चौहान,गौरव चौहान,संजय सिंह,चरण सिंह,रोशन लाल सिंह,सौरभ द्विवेदी,शिवेंद्र बहादुर सिंह के ऊपर कमर्जी थाना अंतर्गत दर्ज अपराध क्रमांक 187/18 में भा.दं.सं. की धारा 147,149,153(क),336,427,355,120 (बी) का मामला पंजीबद्ध किया गया था |

आरोपी गिरफ्तार होकर जिला जेल सीधी में निरुद्ध थे | उनकी ओर से प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट चुरहट के यहाँ जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया था | परंतु पुलिस की डायरी रथ के ड्राइवर एवं सुरक्षाकर्मियों के बयान उपलब्ध ना हो पाने के कारण प्रस्तुत नहीं हो पाने से इस मामले में न्यायालय ने पुलिस को आज डायरी पेश करने का आदेश दिया था।

इस दौरान इस प्रकरण को जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने चुरहट न्यायालय से स्थानांतरित करते हुए जिला न्यायालय की विशेष न्यायाधीश सुश्री ममता जैन की अदालत में स्थानांतरित कर दिया था | कमर्जी पुलिस ने आज जिला अदालत के सामने अपनी डायरी प्रस्तुत की |

दूसरी ओर आशीर्वाद यात्रा में पूजा पार्क के मंच पर भाषण के दौरान उन पर चप्पल फेंकने और काला झंडा दिखाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाने वाले तीनों आरोपियों मृत्युंजय मिश्रा,संजय मिश्रा एवं प्रमोद सिंह परिहार के ऊपरसिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 845/18 धारा 353,186,294,34 के तहत दर्ज मामले पर जिला न्यायालय की प्रथम अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री राजीव अयाची की अदालत ने सुनवाई करते हुए इन तीनों आरोपियों को पैनल एडवोकेट्स के दलील पर जमानत दे दी है। समाचार लिखे जाने तक आरोपियों की रिहाई जेल से नहीं हो सकी थी।

उल्लेखनीय है कि रविवार 3 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सीधी जिले में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कमर्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटपरा में उनके रथ पर पथराव करने तथा सीधी में चप्पल फेंकने की घटनाओं में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था |

विजय सिंह
सीधी

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply