- March 24, 2021
पटना के सदन मेँ ब्रज की होली —
पटना —- बिहार विधानमंडल सत्र के दौरान वीडियो-फोटो करना मना है, लेकिन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव भी वीडियो शूट करते दिखे। उनपर हाथ नहीं चला, हां पत्रकारों के मोबाइल पर पुलिसकर्मियों ने हाथ खूब चलाए।
सदन की गरिमा चकनाचूर करने वाले विधायकों की भी करतूत देखिए और पुलिस-मार्शल का माननीयों पर चल रहे लात-घूंसे भी।
मंगलवार की रात 9 बजे पुलिस का सहारा लेकर सरकार ने विधानसभा में पुलिस संशोधन विधेयक पास कराया। पुलिस की सहायता इसलिए, क्योंकि इतिहास में पहली बार ऐसी नौबत आ गई कि विपक्ष ने तांडव कर 5 घंटे से ज्यादा समय तक विधानसभा पर कब्जा जमाए रखा।
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को बंधक बनाए रखा। आसन पर भी तोड़फोड़ की। आसन को घेरे रखा ताकि कार्यवाही चलाने के लिए कोई यहां बैठ नहीं सकें।
डॉ. प्रेम कुमार बैठे भी तो 2 मिनट में उठना पड़ा, क्योंकि उनके हाथ के नीचे से सारे दस्तावेज छीनकर विपक्षी विधायक ले गए।
वह बचाने की नाकाम कोशिश करते दिखे। बार-बार बोलते सुने गए- “आप गलत काम कर रहे हैं। आप गलत कर रहे हैं।”
कुछ मीडियाकर्मी इसका वीडियो बना रहे थे तो दूसरे पुलिसकर्मियों ने उनकी ओर भी हाथ चलाया।
विधेयक के खिलाफ सदन की मर्यादा तोड़ने में लगीं विधायक को महिला सुरक्षाकर्मियों ने एक तरह से कुचलते-धकेलते बाहर निकला।