पंजाबी फिल्म ‘दुल्ला वैली’

पंजाबी फिल्म ‘दुल्ला वैली’

मुंबई (संजय शर्मा राज)————- पंजाब में भू-माफिया के फैले साम्राज्य की सच्चाई को उजागर करनेवाली पंजाबी फिल्म ‘दुल्ला वैली’ का निर्माण खुशबू पिक्चर्स और ऊर्जा फिल्म्स के बैनर तले निर्माता मलकीत भुटटर,संदीप प्रसाद,चरणजीत कौर हैं। देवी शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म अप्रैल २०१८ में रिलीज़ होगी।
1
पंजाब में फैले भू- माफिया की अंदरूनी सच्चाई को उजागर करती एक्शन,रोमांस से भरी पारिवारिक फिल्म ‘दुल्ला वैली’ है। पंजाब के बठिंडा के रहनेवाले देवी शर्मा इस फिल्म का निर्देशन कर रहे है। उन्होंने बतौर सहायक कैमरामैन के तौर पर अपना कैरियर की शुरुवात की थी, इसके बाद कैमरामैन बने।

कई विज्ञापन फिल्म,धारावाहिक,फीचर फिल्म इत्यादि में कैमरामैन रहे। अब पहली बार बतौर निर्देशक इस फिल्म से नई पारी की शुरुवात कर रहे है। वैसे इस फिल्म के कैमरामैन देवी शर्मा है। निर्देशक देवी शर्मा फिल्म के बारे में कहते है,” यह पंजाब के भू माफिया के ऊपर आधारित फिल्म है। यह एक्शन,रोमांस,कॉमेडी से भरपूर पारिवारिक फिल्म है।

२५ वर्षों के बाद एक्टर गुग्गु गिल और योगराज सिंह इस फिल्म में आमने – सामने नज़र आएंगे। इसमें रोमांटिक जोड़ी गुरुवर चीमा और आकांक्षा शरीन की है।

पंजाबी फिल्म ‘दुल्ला वैली’ फिल्म के मुख्य कलाकार गुरुवर चीमा, आकांक्षा शरीन,सर्वजीत चीमा,गुग्गु गिल,योगराज सिंह इत्यादि है।स्टोरी और स्क्रीन- प्ले खुशबू का है।

यह फिल्म अप्रैल २०१७ में रिलीज़ होगी।

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply