• September 16, 2021

पंच-सरपंच सम्मेलन का संबोधन –मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

पंच-सरपंच सम्मेलन का संबोधन –मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अलीराजपुर ज़िले के चंद्रशेखर आज़ाद नगर में पंच-सरपंच सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने इसके पूर्व अमर क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आज़ाद की जन्मस्थली पहुँचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एक समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण में लगे हुए हैं। हम सभी को मिलकर इस कार्य में सहयोग करना चाहिए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे हर साल क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आज़ाद की इस पावन भूमि में आना चाहते हैं। प्रदेश में शहीदों की स्मृतियों को संरक्षित किया जाएगा। उन्होंने आज़ाद पार्क के निर्माण की घोषणा की और कहा कि यह समूचे देश से आने वाले नागरिकों को देशभक्ति की प्रेरणा देगा। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सांसद श्री गुमान सिंह डामोर सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण अंचल के जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

सामाजिक समरसता के साथ सभी को मिले सामाजिक न्याय

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमें आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश बनाना है जहाँ सामाजिक समरसता के साथ सभी को सामाजिक न्याय उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि किसानों और ग्रामीणों के लिए रोटी, कपड़ा और मकान जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अनेक योजनाएँ बनाई गई हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर किसानों को सम्मान निधि दी जा रही है, जिसमें मध्य प्रदेश सरकार भी अपना योगदान दे रही है। गरीबों को नि:शुल्क राशन और प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वयं का घर दिया जा रहा है।

विद्यार्थियों को मिलेगा प्रतियोगी परीक्षाओं का नि:शुल्क प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अलीराजपुर ज़िले में महिलाओं के स्व सहायता समूह के उत्पादों के बायरा ब्रांड को एक अच्छी पहल बताया। उन्होंने कहा कि स्व सहायता समूह की महिलाएँ अब अधिक सशक्त बनेंगी। विद्यालयों की गणवेश सिलने का काम महिलाएँ ही करेंगी और इस कार्य में कोई ठेकेदार संलिप्त नहीं होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि क्षेत्र में जिन किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुँचा है उनके खेतों में कपिल धारा के कुएं खोदने का कार्य अभियान चलाकर किया जाएगा। उन्होंने संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा को निर्देश दिए कि किसानों के नामांतरण बँटवारे जैसे कार्य सुचारु रूप से संचालित होना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये कि अंचल के विद्यार्थियों को नीट और जेईई जैसी परीक्षाओं के लिए शासन के ख़र्चे पर बेहतर प्रशिक्षण दिलवाया जाये। आने वाले समय में युवाओं को रोजगार प्रदाय करने के लिये बैकलाग के सरकारी पदों की पूर्ति सहित अनेक अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ज़िले में विकास के कार्य तेज़ी से होंगे और क्षेत्र की तस्वीर सकारात्मक रूप से बदलेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को पब्लिक स्कूलों की तर्ज़ पर सीएम राइज़ स्कूल के माध्यम से शिक्षा देने का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण होम स्टे योजना लागू की जाएगी।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply