पंचायत स्तर पर खेल इकाई की स्थापना

पंचायत स्तर पर खेल इकाई की स्थापना

खेल एवं युवा कल्याण तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने आज मंत्रालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों से कहा कि मध्यप्रदेश को खेल के क्षेत्र में देश में पहले पायदान पर लाना है।

इसके लिये अब पंचायत स्तर पर खेल इकाई की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति आमतौर पर व्याप्त नाकरात्मक पारिवारिक मानसिकता़ को सकारत्मक बनाना ही हमारा लक्ष्य है।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने विभाग की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा का मापदण्ड परम्परागत ढाँचे पर निर्धारित है।

हमें इसमें आधुनिक व्यवस्थाओं को जोड़ते हुए बच्चों को देश की बेहतरी के लिये तैयार करना है। श्री पटवारी ने कहा कि कल्याणकारी सरकार से जो अपेक्षाएँ की जाती हैं, उन्हें पूरा करने की जिम्मेदारी हमारी है।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री नीरज मण्डलोइ, सचिव श्री अजीत कुमार तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply