- March 27, 2021
पंचायत चुनाव चार चरण में 15 अप्रैल प्रथम चरण
(अमर उजाला) —— प्रदेश में बहुप्रतीक्षित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की डुगडुगी बज गई है। प्रदेश के सभी 75 जिलों में चार चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। मतदान पहले चरण में 15 अप्रैल को, दूसरे चरण में 19, तीसरे चरण में 26 और चौथे चरण में 29 अप्रैल को होगा। सभी चरणों में सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। मतगणना दो मई को होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी जिले में चुनाव की अधिसूचना 26 मार्च को ही जारी कर इसकी सूचना आयोग को भेजेंगे। ग्राम पंचायत के प्रधान, सदस्यों, क्षेत्र पंचायत के सदस्यों एवं जिला पंचायत के सदस्यों के स्थानों एवं पदों पर चुनाव के लिए प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का विवरण देते हुए निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) की ओर से 27 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान सार्वजनिक अवकाशों में भी संबंधित दफ्तर खुले रहेंगे और चुनाव कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही को पूरा करेंगे।