पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 का कार्यक्रम -राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम

पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 का कार्यक्रम -राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने सोमवार को पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। निर्वाचन तीन चरण में होंगे। पहले चरण का मतदान 13 जनवरी, दूसरे चरण का 31 जनवरी और तीसरे चरण का 19 फरवरी, 2015 को होगा। मतदान सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। पंच और सरपंच के पद के लिये मतदान मत पत्र से एवं जिला एवं जनपद सदस्य के लिये मतदान ईव्हीएम द्वारा होगा। पंच और सरपंच पद के लिये मतगणना, मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतदान केन्द्र में ही की जायेगी। जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य के मतों की गणना विकासखण्ड मुख्यालय पर होगी। संबंधित क्षेत्र में आज से आदर्श आचरण संहिता भी प्रभावशील हो गई है।

श्री परशुराम ने बताया कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन प्राप्त करने का कार्य 22 दिसम्बर को प्रात: 10.30 बजे शुरू होगा। इसी दिन स्थानों के आरक्षण के संबंध में सूचना और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी किया जायेगा। नाम निर्देशन-पत्र 29 दिसंबर तक प्राप्त किये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 30 दिसंबर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख एक जनवरी, 2015 है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन एक जनवरी, 2015 को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद होगा।

प्रथम चरण का मतदान 13 जनवरी, 2015 को होगा। पंच एवं सरपंच पद के लिये मतगणना, मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतदान केन्द्र पर की जायेगी। जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य की मतगणना 16 जनवरी को विकासखण्ड मुख्यालय पर होगी। जनपद पंचायत सदस्यों के लिये मतों का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा भी 16 जनवरी को होगी। जिला पंचायत सदस्य के लिये मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 17 जनवरी को होगी। सरपंच एवं पंच के मतों का सारणीकरण और परिणाम की घोषणा भी 17 जनवरी को विकासखण्ड मुख्यालय पर की जायेगी।

द्वितीय चरण का मतदान 31 जनवरी, 2015 को होगा। पंच एवं सरपंच के लिये मतगणना, मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतदान केन्द्र पर की जायेगी। जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य की मतगणना 4 फरवरी, 2015 को विकासखण्ड मुख्यालय पर होगी। जनपद पंचायत सदस्यों के लिये मतों का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा भी 4 फरवरी को होगी। जिला पंचायत सदस्य के लिये मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 5 फरवरी को होगी। सरपंच एवं पंच के मतों का सारणीकरण और परिणाम की घोषणा भी 5 फरवरी को विकासखण्ड मुख्यालय पर की जायेगी।

तृतीय चरण का मतदान 19 फरवरी, 2015 को होगा। पंच एवं सरपंच पद के लिये मतगणना, मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतदान केन्द्र पर की जायेगी। जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य की मतगणना 22 फरवरी, 2015 को विकासखण्ड मुख्यालय पर होगी। जनपद पंचायत सदस्यों के लिये मतों का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा भी 22 फरवरी को होगी। जिला पंचायत सदस्य के लिये मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 23 फरवरी को होगी। सरपंच एवं पंच के मतों का सारणीकरण और परिणाम की घोषणा भी 23 फरवरी को विकासखण्ड मुख्यालय पर की जायेगी।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply