• September 28, 2020

पंचायत आम चुनाव 2020ः प्रथम चरण— 70 ग्राम पंचायतों में होगा मतदान, सरपंच पद के लिए 464 एवं वार्ड पंच पद के लिए 906 प्रत्याशी मैदान में

पंचायत आम चुनाव 2020ः प्रथम चरण— 70 ग्राम पंचायतों में होगा मतदान, सरपंच पद के लिए 464 एवं वार्ड पंच पद के लिए 906 प्रत्याशी मैदान में

जयपुर—– पंचायत आम चुनाव 2020 के अन्तर्गत प्रथम चरण में 28 सितम्बर को प्रातः 7ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक जयपुर जिले की आंधी, फागी एवं किशनगढ़-रेनवाल पंचायत समितियों की 70 ग्राम पंचायतों में पंच एवं सरपंच के चुनाव के लिए मतदान होगा।

जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण, सुगम, व्यवस्थित, निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन करवाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैंं। पूरी प्रक्रिया के दौरान कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की जाएगी। इन तीनों पंचायत समितियों में सरपंच पद के लिए कुल 464 एवं वार्ड पंच के लिए 906 प्रत्याशी मैदान में हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि पहले चरण में 70 ग्राम पंचायतों में 376 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें कुल 2 लाख 57 हजार 425 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

आंधी पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों के लिए कुल 129 मतदान केन्द्रों पर 89 हजार 745 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। किशनगढ़-रेनवाल पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों के लिए 134 मतदान केन्द्रों पर 93 हजार 223 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे और फागी पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायतों के 113 मतदान केन्द्रों पर 74 हजार 457 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

सभी मतदान दल रविवार प्रातः भवानी निकेतन शिक्षा संस्थान एवं जमिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय से रवाना होकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए। रवानगी के समय प्रथम चरण के लिए नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक आईएएस श्री बिष्णु चरण मल्लिक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अन्तर सिंह नेहरा ने मतदान दल रवानगी प्रक्रिया का अवलोकन किया।

श्री मल्लिक ने कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के प्रवेश से पूर्व ही कोविड गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं एवं मतदान के दौरान भी मास्क, सेनेटाइज कराने जैसी व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं रहे। किसी भी मतदाता को बिना मास्क केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि हर पंचायत समिति में प्रति थाना क्षेत्र राजस्थान प्रशासनिक सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी को एरिया मजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है जो क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करेंगे। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा निर्वाचन अधीन पंचायत समिति क्षेत्रों में गश्त कर कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। सभी संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा माकूल डिप्लॉयमेंट, वीडियोग्राफी एवं अन्य इंतजाम कर लिए गए हैं। तीनों पंचायत समितियों में कुल 35 जोनल मजिस्टे्रट व्यवस्था संभालेंगे।

मतदान केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ ही रोशनी, पेयजल, छाया, शौचालय सहित सभी आधारभूत सुविधाएं, विशेष योग्यजन के लिए व्हील चेयर जैसी व्यवस्थाएं भी की जा चुकी हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले, हाथ सेनेटाइज करवाने के लिए सेनेटाइजर एवं कार्मिक आदि की सुनिश्चितता कर ली गई है। मतगणना के दौरान पेट्रोमैक्स चालू रखने एवं मतगणना स्थल पर केवल आधिकारिक व्यक्तियों के ही प्रवेश दिए जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

मतदान दिवस पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने पंचायत आम चुनाव 2020 के प्रथम चरण में सरपंच एवं पंच के मतदान दिवस 28 सितम्बर को आंधी, किशनगढ़-रेनवाल एवं फागी पंचायत समिति क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। सम्बन्धित पंचायत समिति क्षेत्र में स्थित औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में आकस्मिक कामगारों सहित सभी कामगारों को मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश देय होगा।

Related post

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…
भाग्यशाली मैं ….  – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

भाग्यशाली मैं …. – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

(व्यंग लेख ) अतुल मलिकराम  :-   आज कल जीवन जीने का ढंग किसी राजा महाराजा जैसा…

Leave a Reply