- January 21, 2015
पंचायत आम चुनाव-2015 : मतदान दल ड्यूटी में अनुपस्थित : निलम्बित : 129 कार्मिकों को नोटिस
जयपुर- जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने पंचायत आम चुनाव-2015 के तहत प्रथम चरण में 15 जनवरी को मतदान कराने हेतु निर्धारित मतदान दलों में नियुक्त 2 कार्मिकों के चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित रहने को गंभीर अनुशासनहीनता, आदेशों की अवहेलना एवं चुनाव ड्यूटी में लापरवाही मानते हुए उन्हें लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 151 के प्रावधानों के तहत निलम्बित कर दिया है तथा 129 कार्मिकों को नोटिस भी जारी किया गया है।
उन्होंंने बताया है कि पंचायत आम चुनाव के प्रथम चरण के अन्तर्गत होने वाले पंचायत आम चुनाव के लिए 15 जनवरी को रवाना होने वाले निर्धारित मतदान दलों में अनुपस्थित रहने के कारण ज्ञान प्रकाश वर्मा, कनिष्ठ लिपिक, राजस्थान शिक्षाकर्मी बोर्ड, शिक्षा संकुल जयपुर एवं श्री नरेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ लिपिक राज्य बीमा एवं प्रावधायी विभाग, मुख्यालय जयपुर को आदेशों की अवहेलना, गंभीर अनुशासनहीनता एवं चुनाव ड्यूटी में लापरवाही के कारण इन्हें तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया है तथा इन दोनों कर्मचारियों को तीन दिन में व्यक्तिश: उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित रहने के कारण मतदान दलों में नियुक्त 129 कार्मिकों को भी नोटिस जारी किए गए हैं।
—