• January 10, 2015

पंचायत आम चुनाव-2015: चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराएं -जिला निर्वाचन अधिकारी

पंचायत आम चुनाव-2015: चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराएं  -जिला निर्वाचन अधिकारी

जयपुर – जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने कहा कि पंचायत आम चुनाव-2015 के तहत जयपुर जिले में तीन चरणों में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव एरिया एवं जोनल मजिस्टे्रट्स तथा पुलिस अधिकारी आपसी बेहतर सामंजस्य के साथ टीम भावना से अपने दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन कर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराएं।

जिला निर्वाचन अधिकारी शुक्रवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान के सभागार में एरिया एवं जोनल मजिस्टे्रट्स तथा पुलिस अधिकारियों के संयुक्त प्रशिक्षण को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने एरिया एवं जोनल मजिस्टे्रट्स तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने निर्धारित क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की अक्षरक्ष: पालना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि वे मतदान दिवस से पूर्व मतदान केन्द्रों पर सुव्यवस्थित मतदान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की भी सुनिश्चितता करें तथा मतदान दलों के कार्मिकों के ठहरने आदि की भी पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एरिया एवं जोनल मजिस्टे्रट्स आवश्यकतानुसार मतदान दलों का मार्गदर्शन कर सुचारू रूप से चुनाव सम्पन्न कराएं।

प्रशिक्षण में जयपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षण श्री नितिन दीप ने कहा कि जिले मेें पंचायत आम चुनाव के तीनों चरणों में पंचायती राज संस्थाओं के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने तथा चुनाव अवधि के दौरान काूनन एवं व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव सुव्यस्थित एवं शांतिपूर्ण  ढंग से कराए जाएं इसके लिए असामाजिक तत्वों के विरूद्घ भी निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक पुलिस एवं एक होमगार्ड का जवान तैनात किया जाएगा तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्याालय के मतदान भवन पर एक-चार का जाप्ता तथा क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर एक-पांच का जाप्ता तैनात किए जाने के साथ ही पुलिस के सुपरवाइजरी अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे जो हर स्थिति पर कड़ी नजर रखेंगे। इसके अलावा मोबाइल पार्टियां भी अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण कर हर स्थित पर पैनी नजर रखेंगी। उन्होंने कहा कि एरिया एवं जोनल मजिस्टे्रट्स के साथ भी पुलिसकर्मी रहेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत मुख्यालयों पर पंचों एवं सरपंचों की मतगणना शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

प्रशिक्षण में कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री पुखराज सेन ने भी सम्बोधित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी अधिकारी श्री विनोद पुरोहित ने पॉवर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से एरिया एवं जोनल मजिस्टे्रट तथा पुलिस अधिकारियों को उनके चुनाव ड्यूटी के कर्तव्यों, विशिष्ट दिशा निर्देशों, दण्ड प्रक्रिया की विभिन्न धाराओं के तहत की जाने वाली कार्यवाही, चुनाव में भ्रष्ट आचरण और निर्वाचन सम्बन्धी संझेय अपराध, चुनाव से सम्बन्धी भारतीय दण्ड संहिता में असंझेय अपराध सम्बन्धी, पंच, सरपंचों की मतगणना के समय बरती जाने वाली सावधानियों इत्यादि के बारे में गहनता से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में पुलिस उपायुक्त पूर्व श्री राष्ट्रदीप सहित एरिया एवं जोनल मजिस्टे्रट्स, पुलिस अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply