पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे दौर के चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न

पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे दौर के चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न

हिमाचलप्रदेश ————————-प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के दूसरे दौर के प्रथम चरण का मतदान 732 पंचायतों में आज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। राज्य चुनाव आयुक्त श्री टी.जी. नेगी ने आज यहां बताया कि प्रारम्भिक सूचना के अनुसार आज 75 से 80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जुब्बल क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत बड़ाल में मतदान प्रतिनिधियों ने जब मतदान से पहले मतदान पेटियां खोलीं, तो 29 मत पत्र गायब पाये गये। 29 मत पत्रों में से 22 मत पत्र मिल गए हैं तथा 7 मत पत्रों का अभी तक कोई पता नहीं चला है। इस मामले को लेकर जुब्बल पुलिस केन्द्र में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। इस पंचायत में अब मतदान 5 जनवरी, 2016 को पुनः करवाया जाएगा।

श्री नेगी ने कहा कि इसी प्रकार से ननखड़ी क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत खमाड़ी में भी खाली 50 मत पत्र गायब होने का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस पंचायत में परिणाम तब तक घोषित नहीं किया जाएगा, जब तक गायब हुए मत पत्रों की बरामदगी नहीं हो जाती।

श्री नेगी ने कहा चुनावों कोे सुचारू रूप से कार्यान्वित करने के लिए 5371 मतदान दल भेजे गए थे। पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण में तीन जनवरी को 790 पंचायतों के चुनाव सम्पन्न करवाए जाएंगे, जिसमें 5796 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसी तरह से तीसरे चरण के तहत 5 जनवरी, 2016 को 554 पंचायतों में चुनाव होने हैं, जिसके लिए 4712 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

Related post

भोजपुरी के समादृत रचनाकर हरेन्द्रदेव नारायण

भोजपुरी के समादृत रचनाकर हरेन्द्रदेव नारायण

भोजपुरी के समादृत रचनाकर हरेन्द्रदेव नारायण जी का जन्म 04 जनवरी सन 1910 ई. में बिहार…
पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली:—— एनएचआरसी, भारत ने गुवाहाटी, असम में एक बैंक में कथित वित्तीय अनियमितताओं पर विरोध…
जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक  : सुप्रीम कोर्ट

जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जेलों में जाति-आधारित भेदभाव और काम का बंटवारा अनुच्छेद 15…

Leave a Reply