• November 10, 2014

पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2015 निर्वाचक नामावलियों की तैयारी के लिए निर्देश

पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2015 निर्वाचक नामावलियों की तैयारी के लिए निर्देश

 प्रतापगढ़, 10 नवम्बर/जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव 2015 – निर्वाचक नामावलियों की तैयारी के लिए कार्यक्रम एवं दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

इनमें पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव-2015 के लिए निर्वाचक नामावलियों की तैयारी के लिए विस्तृत कार्यक्रम एवं दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया है। इसमें परिसीमन से प्रभावित तथा अप्रभावित सभी पंचायती राज संस्थाओं के लिए मतदाता सूचियों का संशोधित कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 18 नवम्बर, मंगलवार को तथा  निर्वाचक नामावलियों का वार्डो/मतदान केन्द्रों पर पठन 19 व 20 नवम्बर को निर्धारित है। इसी प्रकार दावों एवं आक्षेपों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 27 नवम्बर है। विशेष अभियान की तिथियां 23, 24 एवं 26 नवम्बर को रहेंगी। दावों एवं आक्षेपों के निस्तारण की अवधि 6 दिसम्बर तक है। पूरक सूचियों की तैयारी 16 दिसम्बर तक है जबकि निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 20 दिसम्बर को निर्धारित है।

———————————————————————————————————

प्रतापगढ़ में रोजगार सहायता शिविर शुक्रवार को

        प्रतापगढ़, 10 नवम्बर/ प्रतापगढ़ में शुक्रवार को रोजगार सहायता शिविर जिले के बेरोजगार एवं निजी क्षेत्रों में रोजगार मुहैया करने के लिए रोजगार सहायता शिविर 14 नवम्बर, शुक्रवार को पीपलखूंट स्थित आश्रम छात्रावास के खेल मैदान परिसर में प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।

        जिला रोजगार अधिकारी आलोक शुक्ला ने बताया है कि शिविर में आने वाले सम्भावित नियोजकों और रोजगार मार्गदर्शकों व सहयोगियों में आर एस डब्ल्यू एम लोधा, बांसवाडा के सिन्टेक्स लिमिटेट, सिन्टेक्स टेक्सटाइल, प्रबन्धक मोरडी टेक्सटाइल लिमिटेट, बांसवाड़ा सिन्टेक्स फैब्रिक्स, मोरडी एल एन जी डेनियम, मोरडी आर एस डब्ल्यू एम पावर प्लान्ट, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई लाइफ इन्श्योरेंस, सहारा इण्डिया प्रतापगढ़/क्रेडिट कोपरेटिव, प्राचार्य पोलीटेक्निक महाविद्यालय धमोत्तर, प्रतापगढ़, आई टी आई प्रतापगढ़, आई टी आई अरनोद, एल बी एस कॉलेज प्रतापगढ़, जिला उद्योग केन्द्र प्रतापगढ़, एस आई एण्ड ई डी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग प्रतापगढ़, एल एण्ड टी कन्स्ट्रक्टसन अहमदाबाद, एश्वर्या कम्प्यूटर एजुकेशन प्रतापगढ़, ओम कम्प्यूटर एजुकेशन प्रतापगढ़, अपोला टेक्नीकल एजुकेशन फाउण्डेशन (एटीईएफ) प्रतापगढ़, बजाज आनियान्स, मनमत सिंह सौर ऊर्जा प्रतापगढ़, एटीईपी प्रतापगढ़ तथा भारतीय जीवन बीमा निगम, प्रतापगढ आदि शामिल हैं।

        जिला रोजगार अधिकारी ने क्षेत्र के आशार्थियों से अपील की है कि इस शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाएं।  इस शिविर में उपस्थित होकर आशार्थी निजी क्षेत्र में रोजगार एवं प्रशिक्षण का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए शिविर में शैक्षिक/तकनीकि योग्यताओं के प्रमाण पत्र एवं अंक तालिकाएं, राशन कार्ड, मूल निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र मूल एवं छाया प्रतियां साथ लाने को कहा गया है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9214464753 एवं 9414688561 पर सम्पर्क किया जा सकता है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि आशार्थी शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है।

Related post

वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

नई दिल्ली: — एनएचआरसी, भारत ने कर्नाटक के बेंगलुरु में एक सरकारी अस्पताल द्वारा आयुष्मान भारत…
4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, का समापन

4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, का समापन

नई दिल्ली: ——— एनएचआरसी, भारत द्वारा आयोजित 4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप…
केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित यौन शोषण: एनएचआरसी,

केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित यौन शोषण: एनएचआरसी,

एनएचआरसी, भारत ने केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित…

Leave a Reply