• October 24, 2018

‘‘न्याय रो सारथी‘‘ का शुभारम्भ

‘‘न्याय रो सारथी‘‘ का शुभारम्भ

जयपुर——– राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के मुख्य संरक्षक श्री प्रदीप नान्द्रजोग ने उच्च न्यायालय में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के फ्रंट ऑफिस ‘‘न्याय रो सारथी‘‘ का शुभारम्भ किया।

ओल्ड हाईकोर्ट बिल्डिंग स्थित राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण प्रांगण में इस फ्रंट ऑफिस की शुरुआत की गई है।

मुख्य न्यायाधिपति ने कहा कि न्याय रो सारथी के माध्यम से आम व्यक्ति को एक ही जगह पर विधिक सलाह व सहायता मुहैया करवाई जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इस परिसर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा भी है, जिसके माध्यम से राल्सा के अधिकारीगण राज्य भर के विभिन्न जिलों में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व ताल्लुका विधिक सेवा समितियों से विधिक सेवा कार्यक्रमों के संबंध में सीधे संपर्क कर सकेंगे।

इस अवसर पर राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तथा रालसा, जयपुर के कार्यकारी अध्यक्ष श्री मो. रफीक एवं राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तथा राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जयपुर के अध्यक्ष, अन्य न्यायाधिपतिगण, महाधिवक्ता, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, अधिवक्ता, रजिस्ट्रार तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply