‘न्याय आपके द्वार-2018‘ 58 हजार से अधिक प्रकरणों का निस्तारण

‘न्याय आपके द्वार-2018‘ 58 हजार से अधिक प्रकरणों का निस्तारण

जयपुर——- जयपुर जिले में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान के चौथे चरण में उपखण्ड अधिकारी, सहायक कलक्टर एवं तहसीलदारों के स्तर पर आयोजित शिविरों में 58 हजार 47 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।

जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि उपखण्ड अधिकारियाें एवं सहायक कलक्टर स्तर पर आयोजित शिविरों में 4 हजार 540 एवं तहसीलदारों के स्तर पर शिविरों में 53 हजार 507 प्रकरणों का निस्तारण हुआ है।

जिला कलक्टर ने बताया कि जयपुर जिले में तहसीलदारों के स्तर पर आमेर, किशनगढ़ रेनवाल, कोटपूतली, चाकसू, चौमू, जमवारामगढ़, जयपुर, दूदू, फागी, फुलेरा, बस्सी व शाहपुरा में मंगलवार को आयोजित 12 राजस्व लोक अदालत शिविरों में 3 हजार 291 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।

एल.आर.एक्ट 135 के तहत नामान्तकरण के 540, खाता दुरूस्ती के 673, खाता विभाजन के 108 व सीमाज्ञान के 24 प्रकरणाें का निस्तारण किया गया। इसके अलावा 587 राजस्व रिकार्ड की नकल प्रदान की गई तथा 1335 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही सीमाज्ञान के लिए 15 आवेदन भी प्राप्त किये गये।

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले मेें उपखण्ड अधिकारियों एवं सहायक कलक्टर के स्तर पर मंगलवार को सांभर, आमेर, कोटपूतली, बस्सी, सांगानेर, जयपुर, दूदू, फागी, विराटनगर, चौमूू, शाहपुरा व चाकसू उपखण्ड में आयोजित 12 राजस्व लोक अदालत के शिविरों में 236 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।

एक्ट 53 में आपसी सहमति से विभाजन के 19 तथा एक्ट 88 में खातेदारी अधिकार के 42 प्रकरण निस्तारित करते हुए लोगों को लाभान्वित किया गया।

एक्ट 136 के तहत इन्द्राज दुरूस्ती के 53, एक्ट 188 में स्थाई निषेधाज्ञा के 11, इजराय के 17, पत्थरगढ़ी के 4, एक्ट 83, 183 व 212 आर.टी एक्ट के 87 तथा रास्ते संबंधी 2 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें 145 पुराने व 91 नये प्रकरण शामिल है।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply