‘न्याय आपके द्वार-2018‘ — 50 हजार से अधिक प्रकरणों का निस्तारण

‘न्याय आपके द्वार-2018‘ — 50 हजार से अधिक प्रकरणों का निस्तारण

जयपुर——— जयपुर जिले में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान के चौथे चरण के तहत गत चार सप्ताह में उपखण्ड अधिकारी, सहायक कलक्टर एवं तहसीलदारों के स्तर पर आयोजित शिविरों में 50 हजार 720 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।

जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि तहसीलदारों के स्तर पर शिविरों में 46 हजार 664 तथा उपखण्ड अधिकारियाें एवं सहायक कलक्टर स्तर पर आयोजित शिविरों में 4056 प्रकरणों का निस्तारण हुआ है।

जिला कलक्टर ने बताया कि जयपुर जिले में तहसीलदारों के स्तर पर राजस्व लोक अदालतों में आयोजित शिविरों में 46 हजार 664 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इसमें एल.आर.एक्ट 135 के तहत नामान्तकरण के 8316, खाता दुरूस्ती के 5661, खाता विभाजन के 2015 व सीमाज्ञान के 336, गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार के 11 प्रकरणाें का निस्तारण किया गया।

9502 राजस्व रिकार्ड की नकल प्रदान की गई तथा 20 हजार 184 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सीमाज्ञान के लिए 511 तथा नये राजस्व गांवो के लिए दो आवेदन प्राप्त किए गए है।

जयपुर जिले में तहसीलदारों स्तर पर शनिवार तक आयोजित शिविरों में बस्सी तहसील 22 शिविरों में सर्वाधिक 5 हजार 179 प्रकरणों के निस्तारण के साथ प्रथम स्थान पर है। दूदू तहसील 10 शिविरों में 5 हजार 137 तथा फुलेरा तहसील 18 शिविरों में 4 हजार 531 प्रकरणों के निस्तारण के साथ अब तक जिले में क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर है।

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले मेें उपखण्ड अधिकारियों एवं सहायक कलक्टर के स्तर पर आयोजित राजस्व लोक अदालत के 280 शिविरों में 4056 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।

एसडीएम व एसीएम के स्तर पर शिविरों में एक्ट 53 आपसी सहमति से विभाजन के 437 तथा एक्ट 88 में खातेदारी अधिकार के 663 प्रकरण निस्तारित करते हुए लोगों को लाभान्वित किया गया। एक्ट 136 के तहत इन्द्राज दुरूस्ती के 805, एक्ट 188 में स्थाई निषेधाज्ञा के 264, नामांतरण अपील के 43, इजराय के 141, रास्ते संबंधी 49, गैर खातेदारी से खातेदारी के एक तथा पत्थरगढ़ी के 84 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें 2953 पुराने व 1103 नये प्रकरण शामिल है।

जयपुर जिले में उपखण्ड अधिकारियों एवं सहायक कलक्टर के स्तर पर शनिवार तक आयोजित शिविरों में सहायक कलक्टर, सांभर, 15 शिविरों में सर्वाधिक 479 प्रकरणों के निस्तारण के साथ प्रथम स्थान पर है, जबकि उपखण्ड अधिकारी, चाकसू 16 शिविरों में 338 तथा उपखण्ड अधिकारी, दूदू 14 शिविरों में 308 प्रकरणों के निस्तारण के साथ जिले में क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply