- July 12, 2017
न्याय आपके द्वार-2017—280 लोक अदालत शिविरों में 10828 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण
जयपुर———-मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की अभिनव पहल के तहत राज्य में किसानों एवं ग्रामीणों की राजस्व संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर उन्हें लाभान्वित करने के लिए राजस्व लोक अदालत अभियान, न्याय आपके द्वार-2017 का संचालन जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा संचालित यह अभियान किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है।
अभियान के तहत दौसा जिले में 8 मई से 10 जुलाई 2017 तक आयोजित कुल 280 लोक अदालत शिविराें के माध्यम से 10 हजार 828 प्रकरणों का निस्तारण कर लोगों को राहत पहुंचाई गई है। जिला कलेक्टर श्री नरेश कुमार शर्मा द्वारा 28 प्रकरणों तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा द्वारा 36 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
इसी प्रकार जिले में उपखण्ड स्तर पर आयोजित लोक अदालत शिविरों में उपखण्ड दौसा में 72, उपखंड बांदीकुई में 333,महवा में 466, लालसोट में 437, सिकराय में 123, नाांगल राजावतान में 217, रामगढ़ पचवारा में 260, सहायक कलेक्टर दौसा के 177, एसीएम लालसोट में 8, एसीएम बांदीकुई के 3 एवं इसके अलावा तहसील स्तर पर तहसीलदारों द्वारा दौसा में 962, महवा में 1492, लालसोट में 1617, सिकराय 1074, नांगल राजावतान 1625, रामगढ़ पंचवारा में 768, लवाण 380, बसवा में 750 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया ।
इन लोक अदालत शिविराें के माध्यम से भूमि रूपान्तरण,राजस्व धारा 136 के, धारा 53, धारा 88 के, धारा 188 के, अपील, इजराय, पट्टाघडी के, धारा 83,183, 212 आर टी एक्ट के, नये केश एवं तहसील स्तर पर नामांतरण धारा 135 के, खाता दुरूस्ती के, खाता विभाजन के, सीमाज्ञान के, प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदनों की संख्या, गांव में नये प्रार्थना पत्र, राजस्व नकलें, अन्य विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निपटारा कर राजस्व प्रकरणों से पीडित व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। इसके अलावा अधिकारियों द्वारा आपसी समझाईस कर न्यायालय में चल रह प्रकरणों का भी मौके पर निराकरण करवाया जा रहा है।