‘न्याय आपके द्वार-2017′– दो हजार 929 प्रकरणों का निस्तारण

‘न्याय आपके द्वार-2017′– दो हजार 929 प्रकरणों का निस्तारण

जयपुर—————–जयपुर जिले में चल रहे राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 20 शिविरों का आयोजन कर दो हजार 929 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया इनमें उपखण्ड अधिकारियाें एवं सहायक कलक्टर स्तर पर आयोजित शिविरों में 261 एवं तहसीलदारों के स्तर पर शिविरों में 2 हजार 668 प्रकरणों का निस्तारण हुआ।

जिले में अब तक राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण फ्लेगशिप कार्यक्रम के तहत 225 राजस्व लोक अदालतों के माध्यम से 20 हजार 533 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करते हुए जनता को राहत प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर श्री महाजन ने बताया कि सोमवार 22 मई को उपखण्ड अधिकारियों एवं सहायक कलक्टर स्तर पर आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविरों में एक्ट 53 में आपसी सहमति से विभाजन के 26 तथा एक्ट 88 खातेदारी अधिकार के 31 प्रकरण निस्तारित करते हुए मौके पर कैम्पों में लोगों को लाभान्वित किया गया।

एक्ट 136 के तहत इन्द्राज दुरूस्ती के 46, एक्ट 188 में स्थाई निषेधाज्ञा के 12, नामान्तरकरण अपील का एक, रास्ते संबंधी 6, इजराय के 9, पत्थरगढ़ी के 9 प्रकरणों सहित 121 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

जिला कलक्टर ने बताया कि तहसीलदारों के स्तर पर राजस्व लोक अदालतों में एल.आर.एक्ट 135 के तहत 511, खाता दुरूस्ती के 519, खाता विभाजन के 132 प्रकरणाें का निस्तारण किया गया। इसके अलावा 847 नकल प्रदान की।

सीमाज्ञान के 23, गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार के 4 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसके अलावा 847 नकल जारी की गयी तथा 632 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply