• August 26, 2017

नौ वार्डों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण व ठेकेदार को निर्देश

नौ वार्डों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण व ठेकेदार को  निर्देश

झज्जर/बहादुरगढ़(गौरव शर्मा)—–बहादुरगढ़ नगर परिषद की ओर से शहर को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। शौचालयों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। शहर के वार्ड 15 के अंतर्गत किला मोहल्ला स्थित बत्रा पार्क में भी शौचालय का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

नप की चेयरपर्सन शीला राठी के निर्देश पर नप अधिकारियों व वार्ड के गणमान्य लोगों ने शौचालय के निर्माण कार्य का जायजा लिया और ठेकेदार को गुणवत्तायुक्त सामग्री का प्रयोग करने के निर्देश दिए। साथ ही ठेकेदार को शौचालय का निर्माण निर्धारित अवधि में पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को इसका फायदा जल्द से जल्द मिल सके।

नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला राठी ने नप अधिकारियों को शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं ताकि कार्यों में निर्माण सामग्री ठीक ढंग की प्रयोग की जा सके। इसी के चलते नप के सफाई निरीक्षक सतपाल सैनी, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संदीप राठी, पूर्व पार्षद प्रवीण अरोड़ा, राजेश तंवर, सैनी समाज के प्रधान शेखर सैनी के साथ वार्ड 15 के किला मोहल्ला स्थित बत्रा पार्क में चल रहे शौचालय के निर्माण कार्य का जायजा लिया।

यहां पर नप अधिकारियों ने ठेकेदार को कड़े निर्देश दिए कि वह निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग न करे। अगर निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सतपाल सैनी ने कहा कि बत्रा पार्क में शौचालय के निर्माण से यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी। साथ ही यह क्षेत्र खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा।

नौ वार्डों में लिया सफाई व्यवस्था का जायजा:

नगर परिषद के सफाई निरीक्षक सतपाल सैनी व चेयरपर्सन प्रतिनिधि एडवोकेट संदीप राठी ने शहर के नौ वार्डों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। दोनों ने संबंधित वार्डों के पार्षदों के साथ वार्डों में सफाई व्यवस्था जांची। नप अधिकारियों ने शुक्रवार को वार्ड 2, 5, 6, 7, 8, 9, 15, 18 व 23 में सफाई व्यवस्था का हाल जाना।

अधिकांश जगह पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त पाई गई। कुछ एक स्थानों पर जहां कूड़ा नहीं उठाया जा रहा था वहां पर ठेकेदार को कड़ी चेतावनी दी और समय पर कूड़ा उठाने के निर्देश दिए।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply