• May 8, 2018

‘नो एन्हांसमेंट पॉलिसी’–4 मई, 2018 से 4 जुलाई, 2018 तक रात्रि 12.00 बजे तक

‘नो एन्हांसमेंट पॉलिसी’–4 मई, 2018 से 4 जुलाई, 2018 तक रात्रि 12.00 बजे तक

चंडीगढ़— हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा भविष्य में प्राधिकरण के नए सैक्टरों के लिए ‘नो एन्हांसमेंट पॉलिसी’ को लागू किया जाएगा ताकि प्लाटधारकों को किसी भी प्रकार की अड़चनें और दिक्कतों का सामना न करना पडे। इसके अलावा, प्राधिकरण के कुछ सैक्टरों में शेष बचे प्लाटों को नीलामी के आधार पर आबंटित किया जाएगा

यह घोषणा आज यहां हरियाणा के मुख्यमंत्री व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के चेयरमैन श्री मनोहर लाल ने पत्रकार सम्मेलन के दौरान की।

उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कुछ सैक्टरों में एन्हांसमेंट आई थी और इस एन्हांसमेंट की वजह से ब्याज भी लग गया था, जिसका नोटिस कुछ लोगों को दिया गया है, इसलिए राज्य सरकार ने इस नीति को गत 4 मई, 2018 से 4 जुलाई, 2018 तक रात्रि 12.00 बजे तक के लिए लागू किया है कि जिन प्लाटधारकों को एन्हांसमेंट की राशि जमा करवानी है, उन्हें कुल राशि पर 40 प्रतिशत की छूट दी जाएगी और यदि किसी प्लाटधारक की राशि अधिक है तो उसके लिए विभाग द्वारा बैंकों से बातचीत की गई है जिसमें ऐसे प्लाटधारक बैंक से ऋण लेकर अपनी राशि का भुगतान कर सकते है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 जुलाई, 2018 को रात्रि 12.00 बजे के बाद सरकार इस नीति को वापिस ले लेगी।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply