नोटबंदी–‘व्यापक और साफ सुथरी जीडीपी’ की दिशा में पहल-केंद्रीय वित्त मंत्री

नोटबंदी–‘व्यापक और साफ सुथरी जीडीपी’ की दिशा में पहल-केंद्रीय वित्त मंत्री

वडोदरा : ———जेटली ने यहां से 72 किलोमीटर दूर करनाली गांव में कहा, ‘बड़ी, साफ-सुथरी और वास्तविक जीडीपी हासिल करने की दिशा में नोटबंदी एक मजबूत और निर्णायक कदम था।’

वित्त मंत्री ने एक सांसद के तौर पर आदर्श गांव बनाने के लिये वडोदरा जिले के करनाली और चंदोद गांवों को अपनाया है। उन्होंने कहा कि देश डिजिटलीकरण की दिशा में बढ़ रहा है।

देश में नोटबंदी का सकारात्मक असर रहा है और भारत कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था की दिशा में बढ़ रहा है।

जेटली ने कहा, ‘नोटबंदी के फैसले के पीछे जो हमारा उद्देश्य था वह पूरा हो रहा है और बड़े पैमाने पर अनौपचारिक अर्थव्यवस्था औपचारिक होने की तरफ जा रही है जिससे कि एक व्यापक और साफ-सुथरी जीडीपी बन रही है।’ नरेन्द्र मोदी सरकार ने पिछले साल आठ नवंबर को उस समय चलन में रहे 500 और 1,000 रुपये के नोटों को अमान्य कर दिया।

आर्थिक सर्वेक्षण में सर्वजनिन बुनियादी आय योजना (यूबीआई) के बारे में जेटली ने कहा, ‘यूबीआई एक विचार है जिसपर चर्चा होनी चाहिये और सभी राजनीतिक दलों को इस पर विचार करना चाहिये।’

जेटली ने कहा कि वस्तु एवं सेवाकर और नोटबंदी दोनों को मिलाकर जो असर होगा उससे भारत सुधारों के नये रास्ते पर आगे बढ़ेगा और अनौपचारिक अर्थव्यवस्था औपचारिक अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ेगी।

ब्याज दर कटौती के मुद्दे पर जेटली ने कहा, ‘यह रिजर्व बैंक का कार्यक्षेत्र है। बैंकों ने हाल के दिनों में ब्याज दरों में कटौती की है। नोटबंदी की वजह से बैंकों में सावधि जमा राशि की बाढ सी आ गई है। बैंकों में सावधिक जमाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।’

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply