- September 10, 2018
नेशनल लोक अदालत — 17 लाख 69 हजार 2 सौ 20 रूपये का अधिनिर्णय पारित
दंतेवाड़ा—- माननीय उच्चतम न्यायालय/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायालय दन्तेवाड़ा/व्यवहार न्यायालय सुकमा, बीजापुर, बचेली में 08 सितम्बर 2018 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दन्तेवाड़ा द्वारा नेशनल लोक अदालत आयोजित कर नेशनल लोक अदालत में न्यायाधीशगण द्वारा प्री-लिटिगेशन एवं न्यायालय में लंबित कुल 96 प्रकरणों का निराकरण कर 17 लाख 69 हजार 2 सौ 20 रूपये का अधिनिर्णय पारित किया गया।
बैंक वसूली के 41, बिजली के 06, पानी के 14 अन्य बीएसएनएल 11, प्री लिटिगेशन प्रकरण एवं न्यायालय में लंबित 24 प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से त्वरित निराकरण किया गया।
माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुधीर कुमार द्वारा 01 दावा प्रकरण का त्वरित निराकरण करते हुए 2 लाख 50 हजार रूपये का एवार्ड पारित किया गया।
श्रीमती प्रतिभा वर्मा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) द्वारा 01 प्रकरण निराकृत 5 लाख 50 हजार रूपये पारित किया गया। व्यवहार न्यायालय बीजापुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राकेश कुमार सोम द्वारा न्यायालय में लंबित 13 प्रकरण एवं प्री-लिटिगेशन 19 प्रकरण, श्री कमलेश कुमार जुर्री मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व्यवहार न्यायालय सुकमा के द्वारा न्यायालय में लंबित 05 प्रकरण, प्री-लिटिगेशन 42 प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया।
नेशनल लोक अदालत मामलों का त्वरित निराकरण का एक अच्छा विकल्प है। जिसमें दोनों पक्षकार के मध्य आपसी मधुर संबंध स्थापित हो जाते हैं एवं कई परिवार टूटने से बच जाते हैं तथा कोर्ट फीस नहीं लगती है।