नेशनल लोक अदालत में कुल 4 हजार 656 प्रकरणों का निराकरण

नेशनल लोक अदालत में कुल 4 हजार 656 प्रकरणों का निराकरण

नारायणपुर—               छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 12 दिसम्बर को नारायणपुर में आयोजित नेशनल लोक अदालत में कुल 4 हजार 656 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस वृहद् नेशनल लोक अदालत में विभिन्न मामलों को सुलह-समझौता और आपसी राजीनामा के जरिये प्रकरणों का निराकरण करने के लिए पक्षकारों ने एक कदम आगे आकर सहभागिता निभायी।

जिले में नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिकाधिक पक्षकारों को प्रोत्साहित कर प्रकरण निराकरण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया था। वहीं इस वृहद् लोक अदालत के लिए तीन पृथक-पृथक खण्डपीठ गठित किया गया था। जिसके तहत न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर सहित न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी नारायणपुर और न्यायालय तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी नारायणपुर में मामलों का निराकरण किया गया।

इस नेशनल लोक अदालत में व्यवहार मामलों के अलावा दाण्डिक, राजस्व सहित उपभोक्ता संबंधी प्रकरणों को आपसी राजीनामा के जरिये निपटारा किया गया। उक्त नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु सहायक लोक अभियोजन अधिकारी के अलावा राष्ट्रीयकृत बैंको एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित खण्डपीठ के सदस्यों सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ताओं के अलावा व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों और राजस्व कर्मचारियों एवं पक्षकारों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर व्यवहार न्यायालय, कलेक्टोरेट और तहसील कार्यालय में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य नागरिकों के अलावा ग्रामीणों की दिनभर चहल-पहल देखी गयी।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply