• September 13, 2018

नेता प्रतिपक्ष को उत्तर — बहादुरगढ़ के सैक्टर 6 के सब-इंस्पैक्टर विरेन्द्र शिकायत देने से मना किया

नेता प्रतिपक्ष को उत्तर — बहादुरगढ़ के सैक्टर 6 के सब-इंस्पैक्टर विरेन्द्र शिकायत देने से मना  किया

बहादुरगढ़ के विधायक का नाम मध्यस्तता मामला समाप्त
*********************************************

चंडीगढ़—- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि गत 18 व 19 अगस्त को करनाल के भाई-बहन मंदिर में हुई घटना में संलिप्त पाए गये छहमार गैंग के पांच अपराधियों को पकड़ा जा चुका है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस घटना के एक और आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री आज यहां विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर उठाए गये मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।

मुख्यमंत्री ने बहादुरगढ़ की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि चैकिंग के दौरान बहादुरगढ़ के सैक्टर 6 के सब-इंस्पैक्टर विरेन्द्र ने कुछ युवकों को रोका था, जिसमें बहादुरगढ़ के विधायक का नाम मध्यस्तता के लिए आया था।

लेकिन तत्कालीन एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने इस मामले की जांच की और सब-इंस्पैक्टर विरेन्द्र सिंह से शिकायत देने को कहा, जिस पर सब-इंस्पैक्टर ने इनकार कर दिया और इस प्रकार से यह मामला समाप्त हो गया।

झांसा मामले में मुख्यमंत्री ने बताया कि इस मामले में एक लडक़ा व लडक़ी की मृत्यु हुई थी और जिसकी रिपोर्ट एम्स से आई है और इस मामले में मृत्यु का कारण अब तक के अनुसंधान में आत्म हत्या का है, लेकिन फिर भी इस मामले को लेकर

एडीजीपी करनाल की अध्यक्षता में एक एसआईटी बनी है, जो अपनी रिपोर्र्ट सौंपेगी।
नूंह में पुलिस की गोली से मरने वाले युवक की घटना की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है, जो अपनी तफतीस कर रही है।

एडीजीपी क्राइम भी इस पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं और जब इस मामले की रिपोर्ट आएगी तो कार्यवाही की जाएगी। जैविक खाद के मामले में जो वर्ष 2016 में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी, उसकी जांच के लिए पंचकूला के एसीपी की अगुवाई में एक एसआईटी गठित की गई है, जिसकी रिपोर्ट आने वाली है और उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply