• January 24, 2015

“नेताजी का जीवन और त्याग आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रकाशस्तंभ है” – राष्ट्रपति

“नेताजी का जीवन और त्याग आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रकाशस्तंभ है” – राष्ट्रपति
नई दिल्ली  – राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि नेताजी का जीवन और त्याग आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रकाशस्तंभ है। कोलकाता में आज मनाये जा रहे नेताजी की 118वीं जयंती समारोहों के अवसर पर नेताजी रिसर्च ब्यूरो, कोलकाता को भेजे एक संदेश में राष्ट्रपति ने यह बात कही। राष्ट्रपति का यह संदेश नेताजी रिसर्च ब्यूरो की अध्यक्ष प्रो. श्रीमती कृष्णा बोस ने लोगों को पढ़कर सुनाया। जयंती समारोहों के तहत ब्यूरो ने “बंगाल में एशिया और एशिया में बंगाल” विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन भी आयोजित किया।

subhash
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि नेताजी के जयंती के मौके पर उनके संदेशों और सामयिक सार्थकता पर विचार करना बेहद उपयुक्त है। नेताजी ने देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। हम पूरे समर्पण के साथ नेताजी के देश को मजबूत, सम्पन्न और प्रगतिशील बनाकर, ताकि अपना देश एक दिन विश्व का सर्वाधिक शक्तिशाली देश बन सके, उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। उन्होंने देश के युवाओं से एक बार फिर “एकता, भरोसा और त्याग” के नारे को राष्ट्र के आह्वान के रुप में अपनाने का आग्रह किया।

राष्ट्रपति ने कहा है कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में सुभाष चन्द्र बोस का अनूठा स्थान है। फरवरी, 1938 में ताप्ती नदी के किनारे हरिपुरा में इंडियन नेशनल कांग्रेस के 51वें सत्र के लिए उन्हें निर्विरोध राष्ट्रपति चुना गया था। इस सत्र के दौरान उनका अध्यक्षीय भाषण उनके दृष्टिकोण और कार्यप्रणाली के सिलसिले में श्रेष्ठ कृति है। उन्होंने प्रतिभागियों को याद दिलाया था कि “हमारी मुख्य राष्ट्रीय समस्याएं गरीबी उन्मूलन, अशिक्षा और रोग” हैं।

Related post

अभी बाकी है ‘हर घर शौचालय’ का लक्ष्य

अभी बाकी है ‘हर घर शौचालय’ का लक्ष्य

अजमेरी ख़ानम (गया) — इस  वर्ष सितंबर माह में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की…
क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

डॉ नीलम महेंद्र ——-  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह एकयुवा…
ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष् लखनउ (निशांत सक्सेना) ——…

Leave a Reply