• June 27, 2018

निवेश की दृृष्टि से रेगिस्तान भी बना वरदान-मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता

निवेश की दृृष्टि से रेगिस्तान भी बना वरदान-मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता

जयपुर———— मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता ने कहा है कि निवेश के दृष्टि से राजस्थान देश का प्रमुख डेस्टिनेशन हो गया हैं वहीं रेगिस्तान भी वरदान में बदल गया है।
1
उन्होंने 9 देशों में भारत के राजदूताें को राजस्थान के औद्योगिक निवेश के सिनेरियों, कनेक्टिविटि, श्रम कौशल, कच्चे माल की उपलब्धता, सशक्त सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन आदि क्षेत्रों में उपलब्ध संसाधनों की विस्तार से जानकारी देते हुए प्रदेश में औद्योगिक निवेश व आर्थिक गतिविधियों में सहभागी बनने का आग्रह किया।

मुख्य सचिव बुधवार को सचिवालय में राज्य के आला अधिकारियों के साथ 9 देशों में भारत के राजदूतों/हाईकमिश्नर के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे। विदेशी राजनयिकों ने राजस्थान में मार्बल, ग्रेनाइट, फार्मास्यूटिकल, ज्वेलरी, टैक्सटाइल, कंस्ट्रक्शन, यार्न, खाद्य प्रसंस्करण आदि क्षेत्रों में निर्यात की विपुल संभावनाएं व्यक्त की वहीं माल्टा के राजनयिक श्री राजेश वैष्णव ने सीए प्रोफेशनल्स की आवश्यकता जताई।

उन्होंने कहा कि राजस्थान गौरवशाली इतिहास के चलते पर्यटन के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है ऎसे में अब प्रदेश को मेडिकल टूरिज्म और एजुकेशन हब के रुप में सामने लाने को कहा।

मुख्य सचिव ने कहा कि इण्डस्ट्रीयल टैक्सटाइल, ब्लेंडेड फेब्रिक और इसके निर्यात, जेम ज्वेलरी आदि में जहां देश में शीर्ष पर है वहीं देश का तीसरा बड़ा क्रूड ऑयल उत्पादक, जिंक, शीशा, सिलिका, लाइमस्टोन आदि खनिज उत्पादन में दूसरे, मोटे अनाज, ग्वार गम, सरसों, मसालों, सीमेंट आदि के उत्पादन मेंअग्रणीप्रदेश है।

उन्होंने बताया कि विश्व मानचित्र पर जयपुर और राजस्थान जाना पहचाना नाम है। उन्होंने बताया कि बाड़मेर रिफायनरी, पेट्रोलियम, गैस लिग्नाइट आदि के विपुल भण्डारों के साथ ही सोलर एनर्जी में लीडर स्टेट के रुप में राज्य की पहचान बन चुकी है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग श्री राजीव स्वरुप ने कहा कि रीको द्वारा 3044 औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा चुके हैं वहीं राजस्थान पहला प्रदेश है जहां जापानी जोन में 52 कंपनियों का सफलता पूर्वक संचालन हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दूसरा जापानी जोन विकसित हो रहा है।

राज्य में दो कौशल विकास विश्वविद्यालयों द्वारा कौशल विकास के क्षेत्र में पूरे देश में उल्लेखनीय कार्य हो रहा है। श्रम सुधारों के क्षेत्र मेंअग्रणीप्रदेश हो गया हैं। वहीं वल्र्ड बैंक और एक्जिम बैंक जैसी संस्थाएं राज्य के औद्योगिक व आर्थिक विकास की सराहना कर चुके हैं।

श्री राजीव स्वरुप ने औद्योगिक निवेश की विपुल संभावनाओं की चर्चा करते हुए बताया कि राजस्थानमजबूत आधारभूत सुविधाओं, कुशल जनशक्ति की सहज उपलब्धता, प्रभावी प्रशासन और कानून व्यवस्था और संसाधनों की प्रचुर उपलब्धता के चलते औद्योगिक निवेश की दृृष्टि से सर्वोत्तम डेस्टिनेशन बन गया है।

उन्होंने कहा राजस्थान लार्जेस्ट रेल्वे कनेक्टिविटि के साथ ही एनसीआर, फ्रंटियर कोरिडोर और डीएमआईसी से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य की मेजर पोर्टस कनेक्टिविट को देखते हुए राजस्थान के बड़े लोजिस्टिक हब बनने की विपुल संभावनाएं है।

प्रमुख शासन सचिव आयोजना व आईटी श्री अखिल अरोड़ा ने राज्य सरकार की फ््लेगशिप योजनाओंभामाशाह, राजश्री योजना, डिजिटल इण्डिया, ई मित्र, ई गवर्नेंस, बायोमेट्रिक व्यवस्था से राशन सामग्री का वितरण, अन्नपूर्णा भण्डार, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, कौशल विकास, ग्राम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व न्याय आपके द्वार के साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के क्रियान्वयन में समूचे देश मेंअग्रणीहै। उन्होंने कहा कि आईटी के क्षेत्र मे राजस्थान शीर्ष पर है।

बैठक में स्वीडन में भारत की राष्ट्रदूत श्रीमती मोनिका कपिल मोहता, टर्की में श्री राहुल कुलश्रेष्ठ, आयरलैण्ड में श्रीमती विजय ठाकुर सिंह, सर्विया में श्रीमती नरिन्दर चौहान, अल्जेरिया में सतबीर सिंह, माल्टा में हाईकमिश्नर श्री राजेश वैष्णव, अजरबेजान में श्री संजय राना, नाइजर में श्री राजेश अग्रवाल, इराक में डॉ. प्रदीप राजपुरोहित ने अपने अपने देश और राजस्थान से औद्योगिक समन्वय की संभावनाओं व सहभागिता के क्षेत्र की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी व समन्वय की मुक्तकंठ से सराहना की।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री मुकेश शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, कृृषि, श्रीमती नील कमल दरबारी, अतिरिक्त मुख्य सचिव, मेडिकल श्रीमती वीनू गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव, यूडीएच, श्री पीके गोयल, प्रमुख शासन सचिव पंचायतीराज, श्री राजेश्वर सिंह, पीड््ब्लूडी, श्री आलोक, महिला बाल विकास श्रीमती रोली सिंह, स्कूल शिक्षा श्री नरेश पाल गंगवार, सचिव रेवेन्यू श्री अजिताभ शर्मा, कौशल विकास श्री राजेश यादव, एलएसजी श्री नवीन महाजन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मुग्धा सिन्हा, राजस्थान शिक्षा परिषद के आयुक्त श्री जोगाराम, आयुक्त उद्योग श्री कृृष्ण कुणाल आदि ने भी हिस्सा लिया।

आयुक्त उद्योग व बीआईपी श्री कृृष्ण कुणाल ने बताया कि 28 जून को राजनयिकों की मुख्यमंत्री के साथ बैठक व डिनर का कार्यक्रम है। इसके अलावा 28 जून को ही राजनयिकों के दल के सदस्यों को महेन्द्रा सेज, इंटिग्रेटेड टैक्स क्राफ्ट पार्क,जेसीबी, इंफोसिस व दिलीप हैण्डीक्राफ्ट एक्सपोर्ट यूनिट का विजिट करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 28 जून को दल के सदस्य मालवीय नगर मेें महावीर विकलांग समिति का विजिट करेंगे।

Related post

भारतीय भूचुंबकत्व संस्थान (आईआईजी) के कोलाबा अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन

भारतीय भूचुंबकत्व संस्थान (आईआईजी) के कोलाबा अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन

PIB Delhi————– भारतीय भूचुंबकत्व संस्थान (आईआईजी) के कोलाबा अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग…
“वैश्विक चुनाव वर्ष 2024: लोकतांत्रिक स्थानों की पुनरावृत्ति; चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के लिए सीख”

“वैश्विक चुनाव वर्ष 2024: लोकतांत्रिक स्थानों की पुनरावृत्ति; चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के लिए सीख”

PIB Delhi——————- भारत का चुनाव आयोग राष्ट्रीय मतदाता दिवस से ठीक पहले 23 और 24 जनवरी…
ट्रम्प : नीतिगत सिफारिशें जो नए राष्ट्रपति को वास्तव में पसंद आ सकती हैं

ट्रम्प : नीतिगत सिफारिशें जो नए राष्ट्रपति को वास्तव में पसंद आ सकती हैं

Bulletin of the Atomic Scientists  :एक बुद्धिमान व्यक्ति ने एक बार मुझसे कहा था कि राजनीति…

Leave a Reply