• August 19, 2016

निर्माधीन एम्स-2 के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश :- उपायुक्त आर.सी.बिढ़ाण

निर्माधीन एम्स-2  के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश :-  उपायुक्त आर.सी.बिढ़ाण
बहादुरगढ़ / झज्जर, 19 अगस्त।  उपायुक्त आर.सी.बिढ़ाण ने बाढ़सा स्थित एम्स-2 के निर्माण में तेजी लाने के लिए संबंधित विभागों के दिशा-निर्देश दिए।  उपायुक्त ने  शुक्रवार को राष्ट्रीय कैंसर संस्थान कैंपस को रिहायशी कैंपस से जोडऩे के लिए जीडब्ल्लूएस माइनर पर  प्रस्तावित पुलिया की साइट का भी निरीक्षण किया।  इसके लिए संबंधित विभागों को एयरपोर्ट लिंक मार्ग का सर्वे रिपोर्ट बनाकर एस्टीमेट तैयार करने को कहा गया है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों  सें इस संबंध मे रिपोर्ट तलब की और कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एम्स-2 के निर्माण के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है।   19 August Photo No. 1
उपायुक्त ने संभावित सड़क मार्गों का भी जायजा लिया। उपायुक्त ने निर्माणाधीन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि मार्च 2018 तक  संस्थान का भवन तैयार कर दिया जाएगा। उपायुक्त ने निर्माण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणाधीन स्थल पर श्रमिकों की सुरक्षा के सभी उपाए की जाएं। इस उपरांत उपायुक्त ने एम्स-2 की निर्माणाधीन रिहायसी मकानों का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने निर्माणाधीन कंपनी के अधिकारियों का पूरा आवश्वासन दिया कि चल रहे कार्य के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कत नही आने दी जाएगी। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को निर्माणधीन एम्स-2 में पौधारोपण, बस स्टैण्ड, खेल स्टेडियम, निर्माणाधीन सामग्री ले जा रहे वाहनों की निकासी, 132 केवी बिजली सब-स्टेशन लिए जगह चिन्हत करके जिला प्रशासन को जल्द से जल्द देने की बात कही।  उन्होंंने कहा कि हमारा प्रयास है कि एम्स-2 के निर्णाण में किसी भी प्रकार की रूकावट न आए।
उपायुक्त ने कहा कि बाढ़सा में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान सहित कई अन्य राष्ट्रीय स्तर के संस्थान यहां  पर आ रहे हैं। प्रशासन बाढ़सा में आने वाले संस्थानों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर एस.डी.एम. झज्जर प्रदीप कौशिक, एस.डी.एम. बहादुरगढ़ मनीषा शर्मा, डीडीपीओ विशाल कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply