- July 20, 2018
निर्माणाधीन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का दौरा— अमित झा,अतिरिक्त मुख्य सचिव **** सीएमजीजीए यूनिक मॉडल
झज्जर———बाढ़सा स्थित निर्माणाधीन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का हरियाणा सरकार में चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा ने दौरा किया और निर्माणाधीन कार्य का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इससे पूर्व बैठक में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के निर्माण कार्य में जुड़ी एजेंसी के अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की।
अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा ने जिला प्रशासन, अखिल भारतीय आयुर्र्विज्ञान (एम्स) निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के साथ निर्माण स्थल का जायजा लेते हुए कहा कि एम्स द्वारा बनाए जा रहे राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। निर्माण कार्य को तय समय सीमा में पूरा करने के लिए प्रशासन व संबंधित विभाग निर्माण एजेंसी के साथ सहयोग को तत्पर रहें और आपसी तालमेल स्थापित करते हुए निर्धारित अवधि तक निर्माण कार्य को पूरा करें।
निर्माण एजेंसी (एचएसएससी) के अधिकारियों ने बताया कि ओपीडी ब्लॉक, एडमिन ब्लॉक, हॉस्टल, रिसर्च विंग,गेस्ट हाउस, रिहायशी विंग सहित अन्य सभी निमार्ण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री झा ने संस्थान को बिजली, जनस्वास्थ, लोक निर्माण, सिंचाई, वन विभाग, रोडवेज सहित अन्य विभागों की ओर से होने वाले संबंधित कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का शुभारंभ निर्धारित समय में पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कैं सर संस्थान प्रदेश के लिए गौरव और देश का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि निर्माणाधीन रिहायशी परिसर के लिए भी प्रदेश के संबधित विभाग सभी संभव मदद समय पर दें। उन्होंने कहा कि बाढ़सा में भविष्य की जरूरतों के अनुरूप विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार कर विकास कार्य करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के साथ ही अन्य बड़े प्रोजेक्ट भी प्रस्तावित हैं जिसके उपरांत क्षेत्र ही नहीं अपितु पूरे उत्तर भारत के लिए बाढ़सा क्षेत्र स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से केंद्र बिंदु के रूप में उभरेगा।
उपायुक्त सोनल गोयल ने बैठक में बताया कि जिला प्रशासन व संबधित विभाग निरंतर एम्स व निर्माण एंजेसी के अधिकारियों के साथ तालमेल बनाए हुए हैं। नियमित रूप से विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की जा रही है। सभी विभागों को राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के प्रोजेक्ट से जुड़े कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने 12 दिसंबर 2015 को बाढ़सा एम्स परिसर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का भूमि पूजन करते हुए निर्माण कार्य का विधिवत रूप से शुभारंभ किया था। 710 बैड के प्रस्तावित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के प्रोजेक्ट पर लगभग 2035 करोड़ रूपये की लागत आएगी।
इस दौरान एम्स प्रशासन के उपनिदेशक शुभाशिष पांडा, पं भगवतदयाल हैल्थ विश्व विद्यालय रोहतक वी सी, डॉ ओ पी कालरा, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की निदेशक डॉ शालीन, उपनिदेशक डॉ ज्योति,जनस्वास्थ्य विभाग के एसई जेएस मलिक,लोक निर्माण विभाग के एसई अरविंद जाखड़ एसडीएम बादली त्रिलोकचंद, जीएम रोडवेज राहुल जैन, एम्स अभियंता एम.रस्तोगी, इंजी.दीपक बुटाला, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
**** सीएमजीजीए यूनिक मॉडल *** तीन जिलों का चयन ***
हरियाणा में चीफ मिनिस्टर गुड गवर्नेंस एसोसिएट (सीएमजीजीए) के तीसरे बैच में चयनित युवाओं के प्रतिनिधिमंडल ने आज झज्जर का दौरा कर जिला स्तर पर प्रशासनिक कार्य प्रणाली का अनुभव लिया साथ ही जमीनी स्तर पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियांवयन के बारे में जानकारी ली।
उपायुक्त सोनल गोयल ने सीएमजीजीए प्रतिनिधिमंडल में शामिल युवाओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और अपने कैम्प कार्यालय में झज्जर जिला की विशिष्टताओं, जिला प्रशासन की ओर से चलाए गए अनूठे कार्यक्रम जिनमें नारी की चौपाल, उमंग एक पहल व सांझी मदद आदि के बारे में जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि नवचयनित सीएमजीजीए को विभिन्न विभागों की प्रशासनिक व्यवस्था को समझने के लिए दो दिवसीय दौरे पर भेजा गया है। खास बात यह है कि इसके लिए प्रदेश के केवल तीन जिलों का चयन किया गया जिनमें झज्जर एक है।
श्रीमती सोनल गोयल ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की पहल पर आरंभ सीएमजीजीए के प्रयोग को अनूठा बताते हुए कहा कि देश भर में गुड गवर्नेंस के मामले में हरियाणा का अपने आप में यह एक यूनिक मॉडल है। सीएमजीजीए के पहले दो बैच ने राज्य में अच्छा कार्य किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि तीसरा बैच भी अपने सीनियर्स की विरासत को आगे बढ़ाने में सक्षम साबित होगा।
उपायुक्त ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के उपरांत जिला प्रशासन के प्रयासों से लिंगानुपात में तेजी से सुधार आया। वर्ष 2017 में झज्जर जिला में जन्म लेने वाले बच्चों में लिंगानुपात की स्थिति 920 रही है। जोकि वर्तमान दशक के दौरान झज्जर जिला में सर्वाधिक रही है।
उपायुक्त ने झज्जर जिला प्रशासन के अनूठे प्रयोग नारी की चौपाल कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गांव-गांव जाकर वे स्वयं महिलाओं के बीच बैठकर उनके मन की बात जानती है साथ ही समाज में लैंगिक असमानता की प्रतीक दहेज व पर्दा जैसी मध्ययुगीन प्रथाओं के विरूद्ध जनजागरण भी इन चौपालों के माध्यम से चलाया जा रहा है।
नारी की चौपाल कार्यक्रम को सोशल मीडिया के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर सराहना भी मिल रही है। प्रशासन के रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान अगली सुबह गांव में महिलाओं व बेटियों के लिए विशेष खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सरकारी स्कूलों में पढऩे वाली छात्राओं को नि:शुल्क सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध कराने के लिए चलाए जा रहे उमंग एक पहल कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि यह किशोरी छात्राओं को उपकलब्ध कराए जाने वाले नेपकिन भी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से तैयार कराए जाते है।
सीएमजीजीए प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिला का विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर सक्षम हरियाणा कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों का दौरा करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने बच्चों व महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त महिला पुलिस थाना, राजस्व विभाग की सेवाओं, लघु सचिवालय में ई-दिशा केंद्र के माध्यम से लोगों को मिलने वाली सेवाओं तथा ग्राम सचिवालय सहित विभिन्न विभागों का दौरा करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कार्यप्रणाली को समझा।
इस अवसर पर एसडीएम झज्जर रोहित यादव, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी हरिसिंह श्योराण, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी नीरज कुमार, सीएमजीजीए निषिता बनर्जी, नवचयनित सीएमजीजीए वैभव, अदिति, इतिका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जबकि जिला में भ्रमण के दौरान बीडीपीओ इकबाल सिंह राठी, सक्षम हरियाणा के नोडल अधिकारी सुदशर्न पूनिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए आज रखेगा प्रतिनिधिमंडल अपना सुझाव
प्रतिनिधिमंडल के दो दिवसीय दौरे की सबसे खास बात यह है कि पहले दिन सेवाओं के डिलीवरी मैकेनिज्म को समझा गया वहीं दूसरे दिन प्रतिनिधिमंडल अपना-अपना सुझाव देंगे कि किस प्रकार इन योजनाओं व इनके क्रियांवयन को बेहतर बनाने के लिए पीपीटी के माध्यम से अपना सुझाव देंगे। पहले दिन मिले अनुभव के आधार पर दूसरे दिन प्रस्तुत की जाने वाली रिपोर्ट की समीक्षा भी की जाएगी।