निर्भया मोबाईल: मजनू बना मुर्गा / व्यापारी असुरक्षित

निर्भया मोबाईल: मजनू बना मुर्गा / व्यापारी असुरक्षित

मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा ) – कुछ समय से निष्क्रिय पड़ी पुलिस की निर्भया मोबाईल ने शनिवार को शिक्षण संस्थान वाले क्षेत्रों में अपनी उपस्थित दर्ज कराते हुए मजनूओं को पकड़कर लताड़ा और उन्हें सबक भी सिखाया। निर्भया की सक्रियता देख व खबर सुनते ही अन्य मजनू सड़कों से गायब हो गए। 13 morena 04

शनिवार की सुबह निर्भया मोबाईल प्रभारी सब- इंस्पेक्टर नीलम सविता ने पुलिस फोर्स के साथ शिक्षण संस्थान वाले इलाकों जीवाजीगंज, शिक्षा नगर रोड, मिल ऐरिया रोड, गर्ल्स  स्कूल मार्ग आदि पर सुबह 7 बजे से सर्चिंग आरंभ की और मजनूओं को फटकारा। चौराहों, कोचिंगों के बाहर झुण्ड बनाकर खड़े होने वाले छात्रों को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

निर्भया मोबाईल जब गर्ल्स  स्कूल रोड पर पहुंची तो वहां कुछ शरारती छात्र हाथों में कैमरे वाला मोबाईल लेकर गुजर रहीं छात्राओं के फोटो लेते नजर आए, जब सब-इंस्पेक्टर ने छात्र की क्लास ली और मोबाईल को चैंक किया तो पता चला कि उक्त छात्र लड़कियों के फोटो खींचकर फेसबुक पर डाल रहा था। इस पर इंस्पेक्टर ने ऐसे शरारती लड़कों को मौके पर ही मुर्गा बनाकर दण्ड दिया और आगे इस प्रकार की गलती न करने की हिदायत दी। निर्भया मोबाईल ने सुबह करीब 10 बजे तक इन क्षेत्रों में मजनूओं को फटकारा।

भाजपा के शासन में व्यापारी है असुरक्षित
जौरा। जिलेभर में आये दिन दिन दहाड़े व्यापारियों पर हो रहे हमले व हत्या, लूट, डकैती जैसी घटनाओं में भाजपा सरकार के समय में इजाफा होता जा रहा है, वहीं पुलिस प्रशासन भी व्यापारियों से जुड़ी हर घटना में अपराधियों को पकडऩे में नाकाम साबित होती है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष भर के अंदर जिलेभर में व्यापारियों के साथ अनगिनत ठगी, लूट, हमला, हत्या जैसी घटनायें घटित हो चुकी हैं, लेकिन सरकार और पुलिस व्यापारियों की सुरक्षा करने में नाकामयाब साबित होती आई है तो वहीं बदमाश एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देकर व्यापारियों में असुरक्षा का माहौल पैदा करने में कामयब नजर आ रहे हैं।
चुनावों में वोट वटोरने के लिए भाजपा सहित अन्य दल भी व्यापारियों के हितों की रक्षा करने की बात तो कहते हैं, लेकिन बाद में वोट वटोर अपने घर बैठ जाते हैं, यही वादा भाजपा ने व्यापारियों से किया था कि व्यापारी वर्ग पर कोई आंच नहीं आने दी जायेगी, हमारी सरकार व्यापारियों के हितों की सदैव रक्षा करेगी, लेकिन मुरैना जिले की बिगड़ी कानून व्यवस्था से साफ जाहिर है कि सरकार अपना वादा निभाने में नाकामयाब है।
अब तक हुई घटनाएं
* कुछ माह पूर्व जौरा में सर्राफा व्यवसायी सुनील गुप्ता को दुकान से घर जाते समय रास्ते में थैला छीनकर लूट लिया था।
* कुछ समय पहले मकान के विवाद के चलते सर्राफा कारोबारी गोपालकृष्ण गोयल को दिन दहाड़े गोली मारी गई थी, समय पर उपचार होने से उनकी जान बच पाई थी।
* करीब एक डेढ माह पूर्व जौरा, कैलारस में सर्राफा कारोबारियों की दुकानों से ठगी की घटना घटित हुई थी।
* कुछ रोज पहले कैलारस में ईंट चिमनी कारोबारी राजौरिया एवं उनके मुनीम गिरीश बंसल की गोली मारकर नृशंश हत्या कर दी गई।
* तीन रोज पूर्व ही पेट्रोल पम्प संचालक गिर्राज अग्रवाल के पेट्रोल पम्प पर लूट मारकर हत्या कर दी गई।  इनका कहना है…
भाजपा के शासन में व्यापारी वर्ग ही क्या, आमजन,महिलायें भी सुरक्षित नहीं हैं, जनता को झूठे वादे करने वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लेना चाहिए।
कैलाश मित्तल, कांग्रेस नेता
इनका कहना है…
भाजपा के शासन में व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था सही नहीं है, कांग्रेस की सरकार में ऐसी घटनाओं पर अंकुश था, अब तो आये दिन, दिन दहाड़े व्यापारियों की हत्या होना आम बात होती जा रही है।
रविन्द्र सिंह सिकरवार, कांग्रेस नेता

मृतक गिर्राज के भाई के गार्डन पर पथराव
मुरैना। कुख्यात बदमाश शेरा के खात्मे के बाद शुक्रवार व शनिवार की देर रात मृतक गिर्राज के बड़े भाई रोशनलाल अग्रवाल के गार्डन पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव कर दिया तो वहीं छोटे भाई  के मोबाईल पर मिस कॉल आने से परिजनों में दहशत फैल गई है। इस घटना से दहशत में आये परिजन शनिवार की शाम एसपी से मिले और उन्हें जानकारी दी, जिसके बाद मृतक गिर्राज के दोनों मकानों व पेट्रोल पम्पों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात एमएस रोड हाउसिंग बोर्ड तिराहे स्थित मृतक गिर्राज अग्रवाल पेट्रोल पम्प मालिक के भाई छोटू अग्रवाल, बड़े भाई रोशन अग्रवाल के माधौपुरा स्थित जगदम्बा गार्डन पर अज्ञात युवकों ने रात्रि 1:15 बजे पथराव किया व जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद रोशन अग्रवाल के मोबाइल पर रात्रि 12:44 बजे नम्बर 8269982649 से मिस कॉल भी किया गया है तथा पुलिस को सूचना करने के बाद उक्त मोबाईल नम्बर लगातार बंद मिल रहा है। 13 morena 05-1

अंदाजा लगाया जा रहा है कि  यह नम्बर उन्हीं अपराधियों का है जिन्होंने अग्रवाल परिवार को धमकी दी है। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को रात्रि में ही दे दी थी । इसके बाद से ही पुलिस उन अपराधियों की तलाश में जुट गई है। डरा सहमा परिवार अब पुलिस से सुरक्षा की गुहार कर रहा है। शनिवार की सुबह मृतक गिर्राज अग्रवाल के परिजनों ने जगदम्बा मैरिज गार्डन पर प्रेस कॉन्फ्रेस कर पत्रकारों को यह जानकारी दी।
विधायक गोविंद सिंह व रूस्तम ने किए पुष्प अर्पित
गोवर्धन फिलिंग सेंटर संचालक गिर्राज अग्रवाल की हत्या के तीन दिन बाद लहार विधायक डॉ गोविंद सिंह व मुरैना विधायक रूस्तम सिंह शनिवार की सुबह जगदम्बा गार्डन पहुंचे और गिर्राज अग्रवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए, साथ ही उनके परिजनों को सांत्वना दी।

एसपी भसीन से मिले परिजन
पथराव एवं मोबाईल पर मिस कॉल की घटना के बाद मृतक गिर्राज के बड़े भाई रोशन अग्रवाल व छोटू अग्रवाल ने समाज के पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन से मुलाकात कर उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने मृतक गिर्राज के दोनों मकानों व पेट्रोल पम्प पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
इनका कहना है..
गिर्राज के परिजनों ने मुलाकात की और पथराव व मिस कॉल की घटना के अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी है, जिससे पुलिस को आगे की तफतीश में मदद मिलेगी। सुरक्षा के लिए दोनों मकानों व पेट्रोल पम्प पर गार्ड खड़े कर दिए गए हैं।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply