- February 28, 2017
निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करे -जिला कलक्टर
जयपुर———-जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने अधिकारियों को जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए है।
श्री महाजन सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंध समिति की बैठक में नगर निगम, नगर पालिकाओं एवं पंचायत समितियों में ‘ओडीएफ‘ कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
जिला कलक्टर ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारियों, पंचायत समिति के विकास अधिकारियों एवं नगर-निगम जोन के अधिकारियों को आवंटित लक्ष्य 31 मार्च तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरते। जिला कलक्टर ने ‘ओडीएफ‘ से सम्बंधित सूचनाओं की आनलाईन डाटा फीडिंग पर बल देते हुए कहा कि अधिकारी इसकी स्वयं अपने स्तर पर मॉनिटरिंग करे। उन्होंने कहा कि जहां आफलाईन कार्य पूर्ण कर लिया गया है, उनकी सूचनाएं आनलाईन अपडेट की जाए।
श्री महाजन ने बैठक में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में ‘ओडीएफ‘ कार्यों के लिए लगाए गए प्रभारी अधिकारियों से भी प्रगति की फीडबैक लिया और उनको निर्देश दिए कि वे स्वयं फील्ड में जाए और वहां जनप्रतिनिधियों एवं फील्ड कार्मिकों के साथ बैठक लेकर उन्हें अभियान को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करे।
जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों से कहा है कि वार्डों को खुले में शौच मुक्त करने के लिए स्थानिय नागरिकों का सहयोग लेने के साथ सरपंच, ग्राम सेवक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं का सहयोग लेकर शौचालय बनाने के लक्ष्य की पूर्ति के लिए ‘मॉर्निंग एवं ईवनिंग फॉलोअप‘ की गतिविधियों को सशक्त बनाए।
समीक्षा के दौरान जिन नगलपालिकाओं में कम प्रगति पाई गई, जिला कलक्टर ने वहां प्रयासों में गति लाने के साथ ही इनकी जिला स्तर से रोजाना मॉनिटरिंग करने के निर्देश प्रदान किए।
ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा
जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा के बाद बैठक में महात्मा गाँधी नरेगा योजना, मुख्यमंतर््ज्ञी जल स्वावलम्बन अभियान तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग से संबंधित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विकास अधिकारियों को नरेगा योजना में अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत कर श्रमिकों का नियोजन करने के साथ ही योजना के तहत खेल मैदान, पशु आश्रय स्थल, खाद्य गोदाम, शमशान भूमि एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने के कार्य आरम्भ करने के निर्देश दिए।
साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, सांसद विधायक कोष के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होेंने अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद् के सीईओ श्री आलोक रंजन, अतिरिक्त जिला कलक्टर पूर्व डॉ. बीडी कुमावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तर श्री मो. अबूबक्र, अतिरिक्त जिला कलक्टर दक्षिण श्री हरिसिंह मीना के अलावा नगर निगम के उपायुक्त, नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारी और पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।